हेलो दोस्तों तो कैसे हो आप आज के इस लेख में हम जानेगे की Facebook के मदद से आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते है. अगर आपका ब्लॉग नया है या फिर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बिलकुल भी नहीं है तो फेसबुक आपके लिए बेस्ट choice साबित हो सकता है आज के समय में सबसे ज्यादा use हम Social Media Sites का करते है और जिनमे से Facebook के मदद से ट्रैफिक आने के बहुत जयादा chance होते है और ये काम भी करता है मेरे ब्लॉग के सरे पोस्ट मेरे Facebook Page में शेयर करता ही हूँ. ब्लॉग पर Facebook के द्वारा अपने Blog या website पर Traffic कैसे लाते है अपने ब्लॉग के लिए facebook से Traffic के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी. और अगर आप एक नया blogger हो तो shayad iske मदद से आपको अच्छा ट्रैफिक मिल सकते है मैं ये नहीं बोल सकता की आपको 10 हजार ट्रैफिक मिल जायेगे
सबसे जयादा यपयोग होने वाला Social Networking फेसबुक ही है फेसबुक पर daily 200 करोड़ के आस पास इसे लोग इन करके use करते है इसके आप अनुमान लगा सकते हो आपके ब्लॉग को कितने लोगो तक फेसबुक पंहुचा सकता है तो जानते है की Facebook के द्वारा Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं
Table Of Contents
- 1 Facebook मदद से अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं
- 1.1 1. Timeline Post से अपने Blog की Traffic बढ़ाये
- 1.2 2. Friend Timeline पर अपने Blog के Post को Share करे
- 1.3 3. अपना Group Create करिये और पोस्ट को शेयर करे
- 1.4 4. Blog से Related Page है तो आप वह भी अपना Post link Share करिये
- 1.5 5. Facebook Group में भी पोस्ट के लिंक शेयर कर सकते है
- 1.6 6. ब्लॉग के नाम से फेसबुक के पेज पर बनाये
- 1.7 7. Test लिखिए आपने Post Link के साथ
- 1.8 8. Use of Facebook Ads Campaign
- 1.9 9. Group owner से Contact कर सकते है
Facebook मदद से अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं
बात सोशल मीडिया की करे तो सबसे ज्यादा उपयोग होने Facebook सोशल मीडिया साइट है और साथ ही ये बहुत ज्यादा पॉपुलर है तो चलो जानते है आखिर कैसे ब्लॉग के ट्रैफिक Increase कर सकते है आज के लेख में इसके मदद से आप किसी site के लिए unlimited कैसे ला सकते है सारी जानकारी मने लिस्ट वाइज बताऊंगा जिससे आपको पूरी तरह समझ आ जायेगा
1. Timeline Post से अपने Blog की Traffic बढ़ाये
Friend आप अपने फेसबुक में अपनी वाल पर पोस्ट तो करते है तो ठीक वैसे ही आप अपने ब्लॉग के लिए जिस भी पोस्ट को traffic बढ़ाना चाहते हो तो उस पोस्ट की लिंक को कॉपी करके अपने वाल पर पेस्ट करिये और फिर जितना हो सके अपने सारे friend को tag करके kar post link को publish कर दीजिये जिससे आपके द्वारा किया गया पोस्ट कुछ ही समय में viral हो जायेगा और इस बात का भी आपको बहुत अच्छे से ध्यान रखना है आपको काम काम से post link को शेयर करिये नहीं तो short time में ज्यादा लिंक शेयर करने के चक्कर में आपके Facebook account block हो सकते है 7 days में ज्यादा से ज्यादा आप अपने wall पर 2 से 3 post link अपने facebook wall पर share करिये.
Friends जैसे आपने अभी फेसबुक wall पर blog Post Share करना सीखा ठीक वैसे आप आपने friend के wall पर share कर सकते हो और साथ में आपको वो लिमिट भी ध्यान रखना है अगर आपने गलती भी कर दिया तो आपने अकाउंट शायद blocked भी हो सकता है आप आपने friend से ब्लॉग पोस्ट के लिंक को उसके timeline पर शेयर करने से permission जरूर ले नहीं तो वो फेसबुक को रिपोर्ट भी कर सकता है तो आप बिना आपने friend के अनुमति के पोस्ट लिंक को आपने friend के timeline पर शेयर ना करिये.
3. अपना Group Create करिये और पोस्ट को शेयर करे
थोड़ा अलग है Group Join से क्यों की इसमें आपको लोगो को ज्वाइन करवाना है और उसमे आपको Join करना होता है आप अपना खुद का Group Create कर सकते हो और जितना हो सके उतना लोगो को अपने member में add करे और वह पे अपना ब्लॉग पोस्ट के लिंक शेयर करे जिससे आपके ब्लॉग के रैंकिंग मिलने के चांस ज्यादा होती है.
अगर आप नए ब्लॉगर हो तो आपके पास फेसबुक पेज होगा की अगर आपके पास आपके ब्लॉग के लिए पेज नहीं है तो आप सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के लिए facebook पेज create करे अगर आपके पास खुद का फेसबुक पेज है और आप अपना पोस्ट के लिंक शेयर नहीं कर रहे हो तो आप अपना 25% Social Traffic नुकसान कर रहे हो Fb page में आप group और timeline link Post limit से ज्यादा कर सकते हो जिससे आपके facebook account blocked होने के chance काम होगा.
5. Facebook Group में भी पोस्ट के लिंक शेयर कर सकते है
ये भी बहुत अच्छा ऑप्शन है आपके ब्लॉग के ट्राफिक के लिए जी है दोस्तों अपने सही सुना आप ब्लॉग के लिंक को शेयर करने से पहले आपको group को join करना होगा अगर अपने पहले से उस group को join कर रखा है तो ब्लॉग के पोस्ट के लिंक शेयर कर सकते हो आपको ऐसे बहुत सारी group मिल जाएगी सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग से related group को join करना है और अपनी post link को ग्रुप में शेयर करना है आप जिस भी group अपना लिंक शेयर कर रहे हो पहले देख ले आपके ब्लॉग से राल्टेड है की नहीं अगर अपने ऐसे किसी group में ऐसे ही लिंक शेयर किया तो आपको उस ग्रुप से blocked कर सकता है और लिंक सिमित कितनी होनी चाइये ये आपको पता ही है आप अपने ब्लॉग के लिंक को ज्यादा से ज्यादा 4 s se 5 links को शेयर कर सकते है अगर इससे जयदा करोगे तो आपके अकाउंट blocked होने के chance हो जता है.
6. ब्लॉग के नाम से फेसबुक के पेज पर बनाये
अगर आप नए ब्लॉगर या पुराने ब्लॉगर क्यों ना अगर आप आपने ब्लॉग के नाम ब्रांड बनरा चाहते हो तो आपका ब्लॉग के नाम से Facebook Page होना बहुत जरुरी है Facebook Page आपके ब्लॉग के ट्रैफिक बढ़ने में मदद करता है और साथ ही आपके ब्लॉग के brand बनता है अगर आपको नहीं की कैसे Facebook Page बनाये इस पोस्ट को पढ़ सकते है.
जितना आपका Facebook Page पॉपुलर होगा उतना ही आपके visitors आएंगे और आपके ट्रैफिक बढ़ने के जायदा chance होते है Facebook Page बढ़ने के लिए आप इस प्रकार उपयोग कर सकते है
- आप ऐसे पोस्ट शेयर करे ताकि पोस्ट करते ही वायरल हो जाये और आपने पोस्ट के साथ एक इमेज भी जरूर शेयर करे ताकि लोगो को दखते में अट्रैक्टिव लगे और बिना पढ़े रुके नहीं.
- Facebook Page के लिखे बढ़ने के आप आपने मित्रो के पास invitation लिंक शेयर कर सकते हो जहा से आपके पेज पे काफी विजिट आने के चांस बनेगा
- और जैसे ही आपने मित्र आपने पेज को लिखे करेंगे आपको नोटिफिकेशन आ जायेगा की किसने आपके पेज को लिखे किया है
- आप आपने ब्लॉग में facebook like box add करीये इससे मदद से आपके visitors को direct आपके ब्लॉग पर लिखे कर सकेंगे
- आप आपने पेज को इतना अच्छा बनाये जैसे कोई दिखे पेज लिखे तुरंत कर दे
- और ऐसे समाय में आप पोस्ट को शेयर करे जिस टाइम लोग फ्री हो और एक्टिव हो ताकि आपके पोस्ट को वो दखे सके आज के समय में लोगो का पता नहीं चलता ऐसे लगता है हमेसा ऑनलाइन रहते है आप आपने पोस्ट दिन में शेयर करे क्यों की उस टाइम ऑनलाइन रहने वाले सबसे जायदा होते है और उससे आपके page और posts पे ज्यादा लिखे आएंगे
7. Test लिखिए आपने Post Link के साथ
अगर आप मार्केटिंग लाइन में आ गए हो तो और आप कंटेंट भी लिख ले रहे हो तो आपको आपने पोस्ट लिंक के साथ आपने कंटेंट भी थोड़ा सा लिखा देना ताकि जो दखे उसे क्लिक जरूर करे अगर आप सिर्फ लिंक शेयर करते हो तो ये लोगो को ऐसा लगता है बिन मौसम बरसात के जैसा लोगो को कंटेंट के साथ मजा अत है और ऐसे लगता है कुछ प्रोफेशनल चीज है और इससे विजिट करने के चांस जयादा होते है.
8. Use of Facebook Ads Campaign
अगर आपके पास budget है तो आप Facebook Ads के मदद से पैसे देकर आप आपने ब्लॉग के प्रमोशन कर सकते हो इससे आपको फेसबुक पेज पर शेयर करना आपने पोस्ट को और उसके बाद उसे Promote करना. आप जिसे भी चाहतेह हो उस पोस्ट को promote आसानी से कर सकते हो उसके बाद campaign तैयार होने बाद आपको Boost Post के ऑप्शन देखने को मिलगा वह पर आप पैसे देकर आपके पोस्ट को आसानी से Promote कर सकोगे
अगर आपके site पर बिलकुल भी ट्रैफिक नहीं और आप चाहते हो की मेरे site आये तो आपको इसलिए लिए पैसे फेसबुक देना होगा इसके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है facebook advert के मदद से आप आपने ब्लॉग या वेबसाइट को promote कर सकोगे और facebook आपके ब्लॉग को ऐसे जगह promote करेगा जहा से आपके ब्लॉग के लिए ट्रैफिक मिलेगा ही
आपको भी पता है दोस्तों की इसके मदद से facebook के द्वारा अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हो अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं है तो लोग आपके ब्लॉग तक नहीं आ पायेंग और success ब्लॉग बनाने के लिए आपको मेहनत करना होगा और आप किसी भी success ब्लॉग की रैंकिंग पता लगा सकते हो की कितना powerful ब्लॉग है.
9. Group owner से Contact कर सकते है
अगर आप चाहते हो famous ग्रुप आपके ब्लॉग के लिए ट्रैफिक दे तो आप उस ग्रुप के मालिक से बाते करके उसका चार्ज पूछ सकते हो या paid service है लेकिन है आपके site के लिए ट्रैफिक जरूर देता है .
Conclusion: I hope ये समझ आ गया होगा की कैसे Facebook से अपने ब्लॉग पर traffic ला सकते है मेरी यही सलाह है आप एक साथ अपने ब्लॉग पोस्ट के links को फेसबुक पर शेयर न करिये अगर ऐसे करोगे तो अपने links spamming में जायेगा.अगर ऐसे स्पैमिंग करोगे तो आपके ब्लॉग के लिंक को Facebook ब्लॉक कर देगा अगर ऐसा हुआ तो आप अपने ब्लॉग के पोस्ट के लिंक को फेसबुक पर शेयर नहीं कर पाओगे.
Facebook का उपयोग अपने ब्लॉग के जरूर करे क्यों की यहाँ से आपको visit मिलेगा ही लेकिन उसके साथ आपको Facebook के रूल को फॉलो करना बहुत जरुरी है जिससे कोई स्पैम न हो कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट ही क्यों ना हो अगर success होता है तो आपके High Quality Content के ऊपर depend करता है कंटेंट कैसा लिखना है आपको उस पोस्ट से जानकारी मिल जायेगा.
अगर आपके ब्लॉग पर अच्छे कंटेंट नहीं और पढ़ने में मजा और समझ में नहीं आ रहा है तो और लोग आते ही तुरंत site छोड़ देते है तो ये सही नहीं है इसे Bouce rate कहते है और SEO के सही नहीं है आपके रैंकिंग पर इफ़ेक्ट पड़ता है Facebook का use आप अपने ब्लॉग के कर सकते है और ये बहुत important साबित हो सकता है आपके ब्लॉग के ट्रैफिक increase करने में.
आप इस step को follow करके minimum 35% traffic अपने ब्लॉग के लिए Facebook ला सकते है इनके द्वारा बताये गए लिंक limit में शेयर करना है नहीं तो आपके अकाउंट blocked भी हो सकता है अगर आपको ये समझ नहीं आया है की Facebook से Blog का Traffic कैसे बढ़ाये तो कमेंट करके पूछ सकते या इससे रिलेटेड कुछ जानकारी और शेयर करना ना भूले.