Website Traffic बढ़ाने के 6 बढ़िया तरीका [Infographic] के द्वारा भी समझाया है मने

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आसान सब्दो में कहु तो ये जिसके पास ब्लॉग या वेबसाइट होता है उसके लिए ट्रैफिक क्या है और क्यों जरुरी होता है ये बताने की जरुरत नहीं है क्यों की अगर आपके पास ब्लॉग है तो इसको आप समझ ही गए होंगे मान लो neilpatel जो की बहुत पॉपुलर ब्लॉगर है और इनका हर पोस्ट ज्यादा तर रैंक करता है और इसके वेबसाइट भी बहुत अच्छी है और इसके प्रतिमाह ट्रैफिक मिलियन में है ठीक उसी प्रकार आपके पास एक वेबसाइट है  है जो बहुत अच्छी है और उसके value उसके ट्रैफिक आने से ही बढ़ती है जैसे आपके ट्रैफिक बढ़ेगी वैसे ही आपके ब्लॉग का value बढ़ेगा 

बात अगर पोस्ट की रैंक की करे तो इसके लिए ब्लॉगर बहुत हार्ड वर्क करते है और बहुत जगह बैकलिंक भी बनाते है जिसके बाद उनके पोस्ट गूगल में रैंक करता है अब बात आती है नए ब्लॉगर की तो अगर आप नए ब्लॉगर है और आपके मन में सवाल आ रहा होगा ऐसे रैंक क्यों नई करता और हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक क्यों नहीं मिलता तो बहुत आसान जवाब है मेरा अगर आपके ब्लॉग पर website traffic नहीं आ रहा है तो आप साइट promotion में फ़ैल हो वैसे आज के समय में वेबसाइट बनाना बहुत आसान है लेकिन उसे अच्छे से promoting करना बहुत मुश्किल और अपने साइट को प्रमोट करना एक चलेंगे ही है

तो चलते अपने लेख की तरह बिना किसी देरी किए और जानते है की Infographic के मदद से हम अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ा सकते है

How to increase website traffic Infographics In Hindi

वैसे Website Traffic कैसे बढ़ाए

ये सवाल सबके मन में आता है तो आप खबराए नहीं अगर आप अच्छे से अपना काम करते हो तो आपके ब्लॉग पर भी अच्छे खासे ट्रैफिक आ सकते है 

सबसे पहलता नंबर आता है तो वो promoting का है अगर आप अपने ब्लॉग प्रमोट करवा रहे हो तो ये बिलकुल न करे जैसे में कुछ स्टेप है 

Buying ट्रैफिक का मतलब है अगर आप अपने ब्लॉग के प्रमोशन के लिए Facebook or Twitter के follower और fans कभी भी न ख़रीदे 

अगर आपने ब्लॉग को सफल बनाना चाहते हो ऐसे पैसे इन्वेस्ट कही न करे आप अपने काम करे जैसे की SEO अच्छे से करे On page seo और Off page seo आपको अच्छे से करना है 

6 Best Ways To Drive Website Traffic बढ़ाने के 6 बढ़िया तरीका 

  1. अच्छे Original & Quality Content
  2.  Social Media पर शेयर करे 
  3. Quality बैकलिंक के लिए Guest Post करे 
  4. दूसरे ब्लॉग पर Blog Commenting
  5. Forum Community पर share करे 
  6. SEO or (Search Engine Optimization)

#1: Original and Quality Content लिखे 

जैसे की आप जानते हो गूगल पर अगर आपको अपना कंटेंट रैंक करना हो तो सबसे पहला कदम होता है वो Quality कंटेंट ही होता है अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये या ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सबसे पहला स्टेप Original कंटेंट को ही माना जाता है आप अपने ब्लॉग में ऐसी Post डेल जो कही से कॉपी न किया हो जिसकी Quality कंटेंट हो और साथ में लोगो को उस आर्टिकल से हेल्प भी मिल सके 

अगर आप अपने ब्लॉग लो जल्द फेमस करना चाहते हो तो आपको daily पोस्ट करना पड़ेगा जिससे जो भी विजिटर है वो ये बात समझ जायेगे की ये हमेसा एक्टिव रहता है अगर आप रोज पोस्ट नहीं कर पते तो कोई न अगर आपसे एक week में 2 आर्टिकल पोस्ट करते हो और Quality और अच्छा होगा तो आपके ब्लॉग सबके नजर में अच्छा नाम कमा पायेगा आप रोजाना पोस्ट करने के चाकर में आप किसी और के पोस्ट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट न करे नहीं तो आपके ब्लॉग के लिए बहुत नुकसान दायक हो सकता है 

अगर आप ऐसे कॉपी करके ब्लॉग पोस्ट करोगे तो आपके ब्लॉग पर Traffic आएगा नहीं साथ में गूगल आपके साइट पर Penalty लगा सकता है जिसके वजह से आपके साइट गूगल में कबि भी रैंक नहीं कर पायेगा दूसरों की Site से Copy Paste करने के फायदे or नुकसान

#2:   Social Media पर शेयर करना न भूले 

आज के समय में बिना Social Media साइट का इस्तेमाल किये बिना नहीं मंटा चाहे वो फेसबुक हो या इंस्टाग्राम या चाहे कोई और Social मीडिया साइट है और मुझे की बताने की जरुरत नहीं आज के समय में सायद ही ऐसा कोई होगा जो इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करता हो आपके सोशल मीडिया साइट पर account होगा की फेसबुक जो की सब इस्तेमाल करते है  

अगर हमे अपनी वेबसाइट या Blog की सारी इनफार्मेशन सोशल मीडिया पर देनी है तो निचे दिए गए Website अपने साइट के पेज जरूर बनाना होगा इन सबपर अपने वेबसाइट के के लिए अकाउंट बना कर अच्छे खासे ट्रैफिक ला सकते है

  • Facebook Page बनाए 
  • Twitter Page बनाए 
  • Instagram Account बनाए 
  • Pinterest Account बनाए 
  • Linkedin Account बनाए 

ये सारे सबसे Popular Social Media Website है। मने कुछ Sites दिए है जिसपे अपना अकाउंट जरूर बनाए और आप जैसे अपने ब्लॉग पर पोस्ट करे उसके लिंक शेयर इससे फायदे ये होगा आपके पेज को किसी ने like और फॉलो किया होगा तो उनको आपके पोस्ट की जानकारी मिलेगी जिससे वो आपके पोस्ट को read भी करेंगे  

#3: Quality बैकलिंक के लिए Guest Post करे 

Guest Blogging सबसे अच्छा और powerful माना जाता है विजिटर बढ़ाने के लिए क्यों की आपको एक आर्टिकल लिखना है और जो भी आपके ब्लॉग के niche है जैसे टेक्नोलॉजी,शायरी,न्यूज़, etc इसमें से जो भी और वो Popular वेबसाइट हो और उसपे बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है और जिसकी रैंकिंग भी अच्छी खासी हो इन जैसी साइट पर हमे सबसे पहले Guest Post करना चाइये जिससे हमे बैकलिंक मिलेगा और सात ही ट्रैफिक

Guest Post क्या होता है आसान सब्दो में कहु तो किसी दूसरे ब्लॉग पर अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाना Guest Post कहलाता है आप अच्छे कंटेंट देना जब भी Guest Post करो इसमें आपके नाम और Website का नाम दिया जाता है आपके द्वारा किया गया गेस्ट पोस्ट उस साइट के जितनी भी विजिटर है उस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके साइट तक आ सकते है जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ने लगेगी और काफी लोग आपके ब्लॉग के बारे में जान जायेंगे और ऐसी प्रकार हमे एक साइट से अपने ब्लॉग के ट्रैफिक मिल जाएगी साथ में Quality Backlink भी मिलेगा जो SEO के नजर में सबसे ज्यादा पावरफुल माना जाता है 

अगर आपको भी अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाना है या Quality Backlink बनाना है तो आप Popular Website पर Guest पोस्ट कर सकते है 

#4: दूसरे ब्लॉग पर Blog Commenting

अगर आप किसी की पोस्ट पढ़ रहे है तो आपको उस आर्टिकल को read के बाद आपको वो लेख कैसा लगा उसके बारे में आप कमेंट करके जरूर बताए जिससे आपके और उस ब्लॉग के owner के बिच एक relation बनता है और पोस्ट अच्छे से पढोगे तो आर्टिकल में कुछ गलतिया है तो आप उसे भी बता सकते है और आर्टिकल हमे अच्छे से ही पढ़ना चाहिए क्यों की वह से हमे क्नॉलेज मिलता है 

अगर आपको NoFollow Backlink बनाना है तो ये तरीका बेस्ट होता है ब्लॉगर के लिए आप अपने ब्लॉग से मिलता जुलता ब्लॉग पर जाकर कमेंट करके अपने ब्लॉग के बैकलिंक बना सकते है 

#5: Forum Community पर share करे 

आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते और शेयर करते हो ये तो अच्छी बात है साथ में आपको अपने साइट से रिलेटेड forum में भी अकाउंट बनता बहुत जरुरी है अगर आपके टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग है तो इससे रिलेटेड ही फोरम पर अकाउंट बनाये नहीं तो आपके अकाउंट banned हो जाता है जिसे बंद भी कह सकते है यह अकाउंट बनाने के बाद आपको ऐसे बहुत से सवाल मिलेंगे जिसका जवाब दे सकते हो या फिर किसी का सवाल आपके पोस्ट के matched करता है तो उसका लिंक भी शेयर कर सकते है जिससे आपके ट्रैफिक बढ़ने के साथ साथ आपके ब्लॉग पर वो विजिटर भी आ सकते है 

#6: SEO or (Search Engine Optimization) अच्छे से करे 

आसान शब्दो में कहु तो SEO का मतलब search engine के मुताबिक optimize करना Search Engine Optimization कहलाता है 

ऐसे तो बहुत सारे search engine है और उसने रूल भी बहुत है अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के रैंकिंग चाहते हो तो आपको search engine के रूल को फॉलो करना पड़ेगा और उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के SEO अच्छे से करना होगा जिससे आपके ब्लॉग रैंक हो सके और ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा मात्रा में आ सके 

एक चीज सारे इंसान में common होती है अगर हम कोई काम करते है तो हमे उस समय थोड़ी दिक्कत होती है जब तक वो काम अच्छे से सिख न ले तब तक परेशानी होती रहती है और वो काम सिखने के बाद आपको बहुत आसान लगने लगता है 

ठीक वैसे ही अपने ब्लॉग के ट्रैफिक के लिए एडवांस चीजे है जिसे आप सीखोगे उसके बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ना शुरू हो जाएगा अगर आपका लेख अच्छा है और आपके पोस्ट रैंक कर रहा है तो आपके ब्लॉग पे बहुत से लोग इसलिए आएंगे क्यों की आपके आर्टिकल अच्छा है और साथ में आपको organic ट्रैफिक से इतने सारे लोग आपके ब्लॉग पर आ जायेंगे

 

Infographic

 

 

Website ki traffic badhane ke 6 Tips Infographic in hindi Dilafroz

 

Conclusion:-

हेलो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ये लेख समझ आ आ गया होगा इसमें मैंने Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए या Website Traffic बढ़ाने के 6 टिप्स बताये जिससे मदद से आप भी अपने ब्लॉग पर विजिट ला सकते हो अगर आप भी अपने ब्लॉग में सफल होना चाहते हो तो ये टिप्स और भी बहतु कुछ है जिसे आपको ध्यान में रखना होगा जिसके मदद से आप भी सफल बन सकते हो 

इस लेख में मैंने आपको Website Traffic बढ़ाने के 6 बढ़िया तरीका आसान सब्दो में आपको सारी बाते बताने का प्रयास किया है जिससे आपके डाउट ख़तम हो गए होंगे अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे आपके दोस्तों अपने family के साथ शेयर करे जिससे जो ब्लॉग्गिंग कर रहा है उसको इसकी जानकारी मिल सके 

तो आपको ये Top 6 best तरीका Website Traffic बढ़ाने के अगर आपको ऐसा लगता है कुछ गलत है जिसे change होना चाहिए किये तो आप हमे जरूर बताए या कोई सवाल तो आप हमसे कमेंट कर सकते है हम जरूर उसका जवाब देंगे

4 thoughts on “Website Traffic बढ़ाने के 6 बढ़िया तरीका [Infographic] के द्वारा भी समझाया है मने”

  1. Pingback: How to increate your website traffic | dilafroz...

  2. Pingback: Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाए 2023? - Dil Afroz

  3. Pingback: How To Increase Website Traffic:  Proven Strategies to Boost Your Online Presence – Dil Afroz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top