जब हम कुछ type करते है तो उस समय Spelling Mistake हो ही जाती है जिसे हम टाइप करने के बाद पढ़ते है तो पता चलता है नहीं तो वो गलती ही रह जाती है तो आप के इस लेख में बताऊंगा की Google Chrome Browser में Hinglish Spelling Checker कैसे चालू करे अगर बात Mistake की आए तो इंग्लिश या हिंदी में बहुत बार गलित से मिस्टेक हो ही जाती है अगर किसी शब्द में Mistake आता है तो उसके निचे red लाइन आता है जिसप क्लिक करने के बाद आपको कुछ word देता है जिससे आप ठीक कर सकते है ये इंग्लिश जैसे ये आसान नहीं है बात करे Hinglish की तो Hindi+English को मिक्स करते है तो बनता है Hinglish और ये ये इतना easy भी नहीं है.
अगर आप English Grammar Mistakes को ठीक करना चाहते हो तो आपको जरूर Grammarly Browser Extension या Ginger Browser Extension Install करना चाहिए.
Google Chrome Spelling Mistake check
अगर आप Hinglish में कुछ भी टाइप करते हो और वो गलत होता है उसके निचे underline आ जता है जिसे आप correction कर सकते हो. आज के समय में लोग Hinglish का उपयोग ज्यादा कर रहे है आप facebook, Whatsapp, etc जगह पे देख सकते है या फिर DilAfroz.com पर देख सकते है की कैसे सारे पोस्ट Hinglish पढ़ने को मिलते है चलो जानते है की कैसे Hinglish की Spelling mistakes को चेक करे|
Google Chrome में Hinglish Spelling को कैसे सही करे
अगर आप कुछ टाइप करोगे तो चाहे बात हिंदी की हो या इंग्लिश की दोनों में गलत टाइप होने के बाद उसके निचे Highlight कर दिया जाता है underline के मदद से आपको वह पे करेक्शन का भी ऑप्शन दिया जता है जिससे आप शब्द को ठीक कर सकते हो अगर बात Hinglish या किसी language की क्यों न हो आपको Chrome Browser की जरुरत पड़ेगा और इसके technology इतने आगे है की अगर आप कुछ टाइप करते हो और वो word गलत क्यो ना हो गूगल अपने तरफ से ठीक करके रिजल्ट दिखता है.
इतना तो मुझे पता है आपको ये बातें पता होगा की गूगल आपके द्वारा किये गया सर्च गलत होता है तब भी वो सही रिजल्ट दिखता है चलो इसे निचे screenshot के मदद से समझते है.
अब अपने कुछ इस तरह के interface देखने को मिल रहा होगा आप इस image को देख सकते है की मैने mke money omline search किया है तो Google ने make money online का रिजल्ट किया.
ये Google की technology है जिसके द्वारा auto correct Spelling mistakes को सही कर देता है है और इसे Google Chrome Browser में on कर सकते है इसके मदद से आप Google Search में आपके द्वारा किये गए mistakes पकड़ में आ जाता है वैसे क्रोम ब्राउज़र में हम कही भी सर्च करेंगे तो वह पे गलत टाइप पर वर्ड के निचे रेड लाइन या अंडरलाइन आ जायेगा जिससे हमे पता चल सकेंगे
Google Chrome Browser में Hinglish Spell Check On karne
दुनिया के जितनी भी language है जिसे Google समझता है वो सब ऑटो करेक्ट कर देते है और अगर आप Hinglish को चालू कर देते हो तो गूगल समझने के बाद अपने आप auto correct कर देता है.
Step 1: सबसे पहले गूगल Chrome Browser खोले
Step 2: Chrome Browser सबसे ऊपर 3 dots दिखा रहा होगा उसपे क्लिक करे
Step 3: उसके बाद Settings क्लिक करे जैसे मैंने निचे इमेज में बताया है
Step 4:अब आपको Advanced वाले option पर क्लिक करना है उसके बाद Languages के ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन करिये
Step 5: आप आपको Spell check को on करना है अब आपको Enhanced Spell Check सेलेक्ट करिये
जिससे आपके Chrome Browser में Hinglish read करना स्टार्ट कर देगा गूगल और जहा भी गलती होगा इसके द्वारा आपको under line दे दिया जायेगा जैसे ही आप इसे select करोगे आपको Spelling Checker Google Search में चेक होता है और साथ में पुरे Browser में होगा लेकिन इस बात का अन्दाजा होगा की अगर आप कुछ गलत टाइप करते हो तो आपके पहले तो गूगल के सर्वर पे जायेगा अगर आपके किये गए टाइप में कुछ mistake है तो आपको highlight कर दिया जायेगा की Spelling Mistake कहा कहा है
Spelling Mistakes चाहे कही भी हो क्रोम ब्राउज़र में अगर आपका Net चल रहा है और उसके बाद आप कुछ भी टाइप करते हो तो आपके Spelling Mistakes को under line दे दिया जाता है जिसे आप राइट क्लिक करके आप उसे correction कर सकते है मतलब ठीक कर सकते है और उसके निचे लाइन भी आ जायेगा जिससे आपको समझ आ जायेगा
*Note* : important बात ये net चलेगा तभी काम करेगा क्यों की इंटरनेट पे depend जैसे यूट्यूब पे ऑनलाइन वीडियो दखना वैसे ही अगर आप नेट चला रहे हो तभी इसका इस्तेमाल कर सकते हो
Conclusion :I Hope ये समझ आ गया होगा की Chrome Browser में Hinglish Spelling Checker को कैसे चालू करे अगर ये लेख आपको सही लगा हो तो अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ताकि इसके बारे में सबको पता चल सके मुझे उम्मीद है ये आर्टिकल से आपको कुछ help मिली होगी मेरा ये मानना है अगर आप अपना आर्टिकल लिखने के बाद पोस्ट से पहले प्रूफ रीडिंग करते हो तो उससे आपके पोस्ट में गलती का पता चल जाता है अगर आप Proofreading क्या है इसकी जानकरी यह से मिल जाएगी और आप इसके मदद से अपनी पोस्ट में गलतियों की पकड़ पाएंगे आपको ये लेख कैसा लगा कमेंट काना ना भूले और इस पोस्ट में कुछ गलतिया हो तो आप हमे बता सकते है जिससे हम इस पोस्ट में चेंज करेंगे और हमे अपनी गलतियों का पता चल जायेगा फिर मिलेंगे जल्द नया पोस्ट के साथ.