Social Media websites के द्वारा Blog पर traffic कैसे लाए || Top 13 social media sites ब्लॉग ट्रैफिक के लिए

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब क्या आप भी एक ब्लॉगर है या फिर अपने भी कोई नयी वेबसाइट या ब्लॉग बनाया है तो ये लेख आपके साइट के रैंकिंग के फायदेमंद हो सकता है इस लेख में मैं आपको Social media websites से ट्रैफिक कैसे लाए इसके बारे में बताऊंगा. इसके मदद से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए इसकी दिकत नए ब्लॉगर होती ही है तो इस लेख में ये समस्या का समाधान हो ही जायेगा और इसके मदद से आप अपने ब्लॉग अचे visit ला सकते हो जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग increase हो जाएगी.

मैं आपको कुछ बहुत पॉपुलर वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिससे मदद से आपको फायदा जरूर होगा लेकिन इस्पे आपको काम जरूर करना है उसके बाद आप सोच भी नहीं सकते आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आती रहेगी और उसके बाद आपको खुद अंदाज़ा लग जायेगा की इसका उपयोग क्यों करना चाहिए

ऐसे और भी बहुत Social media websites है जहा से आप आप ट्रैफिक ला सकते है लेकिन मैंने बस अभी top 13 Social media websites के बारे में बात करुंग जहा से आप active रह कर अपने ब्लॉग के ट्रैफिक बढ़ा सकते हो मुझे इतना पता है इन सब साइट में सायद ही कुछ साइट ऐसा होगा जिसे आप नहीं जानते होंगे Social media से ब्लॉग की traffic कैसे बढ़ाए.

Social Media websites ke dwara Blog par traffic kaise laye

Top 10+ social media websites जिसके मदद से blog की traffic ला सकते है 

  • 1 Question hub
  • 2 Mix
  • 3 LiveJournal
  • 4 Quora
  • 5 Facebook 
  • 6  Pinterest 
  • 7 Tumblr 
  • 8 Lingden
  • 9 Scoop
  • 10 Twitter 
  • 11 Reddit
  • 12 Google site
  • 13 Teligram

#1 Question hub से Blog पर ट्रैफिक कैसे लाए

Question hub ये Social media website नहीं है।लेकिन ये आपके साइट के लिए ट्रैफिक देने के लिए बिलकुल भी देरी नहीं करता यह ऐसा पलटफोर्म है जिसे गूगल के मदद से launch किया गया है इसके आपको सवाल पूछा जाता है ऐसे लोग होते है जो कुछ सवाल पूछते है और वो गूगल में available नहीं होता तो वो Question hub में जुड़ जाता है अगर आप अपने ब्लॉग ट्रैफिक लाना चाहते हो तो अपने ब्लॉग पर जब भी आर्टिकल लिख रहे हो तो आप उस आर्टिकल से संबंधित जो Question hub में पूछा गया है .

Question hub पर आप आर्टिकल लिखने से पहले देख सकते है की कैसे कैसे सवाल पूछे गए है और आप उसके के अनुसार अपने लेख लिख सकते है आपको ऐसे बहुत से सवाल मिल जाएंगे जो आपके ब्लॉग से मिलता जुलता हो Question hub से आने वाले users आपके ब्लॉग पर हमेसा की रह जाते है क्यों की वह से उनको लगता है जो गूगल से मैंने पूछा तो ये ब्लॉग मेको कंटेंट दिया और उसकी पूरी जानकारी भी और आपकी वेबसाइट की  Bounce rate कम होगी जो SEO के लिए सही है Question hub ये गूगल का प्लेटफार्म है जिसे गूगल ने खुद से बनाया है इसपे आपको कुछ समय तक वेट करना होगा उसके बाद आपको अच्छी खासी रैंकिंग मिल जाएगी ये नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही बढ़िया तरीका है जिसका उपयोग करके आप ब्लॉगर की ट्रैफिक बढ़ा सकते है आप इसका उपयोग जरूर करे .

#2 Mix.com  से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

Mix एक social media website और App है और ये वेबसाइट के भी काम अच्छे से करता है और ये सबसे आसान और सिंपल सोशल मीडिया वेबसाइट है क्यों की पहले इसमें लिंक के साथ साथ कंटेंट लिखने को दे रहा था बूत अब बस लिंक शेयर करने के ऑप्शन देता है आप अपने ब्लॉग के लिंक को इसके शेयर कर सकते है 

इसके आपको फोल्लोवेर्स और फोल्लोविंग भी है अगर आप अपने अकाउंट पर अच्छे फोल्लोवेर्स gain कर लेते हो तो आपका आर्टिकल बहुत  जल्द रैंक हो सकता है लेकिन ये आपके साइट को गूगल में रैंक लाने मददगार तो नहीं होता है लेकिन आप mix के मदद से आप बहुत अच्छी ट्रैफिक जरूर ला सकते हो 

#3 LiveJournal  से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

ये एक तरह ऐसा वेबसाइट है जहा आप आर्टिकल आसानी से लिख सकते हो जिस तारा आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाकर वह से बैकलिंक ले सकते हो ठीक वैसे ही आपको भी इसे संभालना है और साथ में बैकलिंक भी लेना है इसमें आर्टिकल लिखने के लिए आपको कहा जाता है और साथ में ऐसे बहुत से ऑप्शन है जिसका उपयोग करके आप अपने लेख को अच्छे तरह से लिख सकते है और साथ में internal linking कर सकते है.

अगर आप कंटेंट अच्छा होगा और लोग उसे पसंद करेंगे तो उससे जुड़े दूसरे लिंक को भी जरूर क्लिक करेंगे और आपने वेबसाइट पे आ सकते है जिससे आपके आर्टिकल को भी जरूर पढ़ेंगे इसका उपयोग आप छोटे बड़े आर्टिकल के लिए कर सकते है और इंटरनल लिंकिंग के लिए भी इसका उपयोग करे.

#4 Quora Hindi Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

Quora Social media website है या इसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी कह सकते है ऐसे हजार लॉग रोज questions करते है इस साइट पे और answer भी आसानी से दे देते है आप Quora पर किसी भी language का use करके आप रजिस्टर या लॉग इन कर सकते है जो बिलकुल फ्री है और साथ में अच्छी platform है.

 इसकी खास बात ये है की इसको सारे लॉग अच्छे से जानते है इसका इस्तेमाल सिर्फ questions और answer के लिए करते है और इसके द्वारा पूछे गए सवाल और और जवाब गूगल में रैंक करता है और इसके आपके द्वारा पूछा गया सवाल लॉग सोच समझ कर इसका इस्तेमाल करते है आप पूछे गए सवाल के जवाब में अपना वेबसाइट के लिंक दाल सकते है अगर आप ज्यादा बार ऐसे लिंक डालोगे तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा और आप उसके बाद लिंक शेयर नहीं कर पाओगे मेरा भी ऐसे अकाउंट बंद हुआ था जब मैं वेबसाइट के लिए SEO कर रहा है और मेको पता नहीं था इसके बारे में तो आप सतर्क रहे इस चीजे से आप ऐसे जवाब जरूर लिखे जिसके आप कोई लिंक न हो कम से कम 5 जवाब ऐसे दीजिये जिसमे कोई लिंक न हो और उसके बाद अपने किसी एक पोस्ट में अपने पोस्ट के लिंक को शेयर कर दीजिये जिससे आपके अकाउंट को Quora बंद भी नहीं करेगा और users को लाभदायक भी साबित हो सकता है इसलिए आप जवाब में ज्यादा लिंक न डाले नहीं तो आपके अकाउंट banned भी हो सकता है.

आपको इस बात से अंदाज़ा लग गया होगा की मने जो ऊपर बताया है की इसकी पोस्ट गूगल में भी रैंक करता है तो सोच भी नहीं सकते आप की इससे आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक मिल सकता है आप इसका इस्तेमाल सही से करे मैं यही कहूंगा इसका यूज़ आप जरूर करे.

#5 Facebook  से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

फेसबुक बहुत पॉपुलर Social media website है जो आज के समय सबसे यूज़ होने वाला प्लेटफार्म है इसका इस्तेमाल करके लोग अपना स्टोरी अपना फोटो etc डालते है और जब से नेट सस्ता हुआ तो छोटे बच्चे भी फेसबुक के दीवाने हो गए है आपको अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक से ट्रैफिक चाहिए तो आपको फेसबुक पेज क्रिएट करना होगा

अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो उसे लॉग इन करके आप एक पेज बनाये जो आपके ब्लॉग से राल्टेड हो और अपने पोस्ट को उसमे आप शेयर कर सकते है इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इसके द्वारा किया गया क्रिएट पेज गूगल में भी रैंक करता है और भी ऑप्शन है आपके पास group के भी मदद से आप आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक ला सकते है जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते हो और आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते की आपको किनता ट्रैफिक मिल सकते है 

 इसकी पुरी जानकारी के लिए आप फेसबुक से ब्लॉग के लिए ट्रैफिक कैसे लाए ये लेख पढ़ सकते है 

#6 Pinterest से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

Pinterest  ये एक तरह का social media website और साथ में app भी जिसे आप अपने फ़ोन इनस्टॉल भी कर सकते है इसका उपयोग सबसे जाएगा बहार के लोग करते है मतलब foreign के लोग ज्यादा यूज़ करते है अगर आपके ब्लॉग monetize है तो आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते एक क्लिक पर आपको कितना पैसा बना सकते है

ये वैसे तो image share करने के लिए famous है इसपे आपको सारे images आसानी से मिल जाते है इसपे आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल के लिए जो भी thumbnail बनाया होगा उसे आप यहाँ दाल सकते और साथ में उसका लिंक भी शेयर कर सकते है इसका के द्वारा दिया गया लिंक बहुत पॉवरफुल है आप गूगल में कुछ भी सर्च करते होंगे तो आपको कही न कही पिनटेरेस्ट का भी इमेज जरूर शो हो रहा होगा इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है इसका आप भी उपयोग जरूर करे आपके ब्लॉग के ट्रैफिक जरूर बढ़ेगी 

#7 Tumblr  से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

Tumblr social media website है ही इसके साथ साथ ये image submission और video submissio, article submission etc भी है इसमें आप अपने फोट से लेकर स्टोरी तक शेयर कर सकते हो ऐसा लगेगा की ये Twitter, Lingden के जैसा ही मिलता जुलता है थोड़ा इधर उधर है लेकिन ये #tag पर ही कम करता है इसलिए ऐसा lagta है ट्विटर जैसा मिलता जुलता है.

अगर आप अपने वेबसाइट के लिंक या ब्लॉग पोस्ट के लिंक को शेयर करना चाहते हो तो डायरेक्ट शेयर कर सकते हो और आप चाहो तो इमेज भी add कर सकते है कुछ users ऐसे होते है जो इमेज को देखने के बाद attract होकर उस वेबसाइट पर चले जाते है तो आप इमेज का भी उपयोग जरूर करे.

#8 Lingden or Linkedin से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

Lingden को हम Linkedin भी कह सकते है Lingden के नाम से बहुत काम लोग ही इसे जानते होंगे ये बहुत ज्यादा परचित हो गया है Linkedin नाम से. Lingden का उपयोग सबसे ज्यादा प्रोफेशनल लोग ही करते है इसपे आपको ऐसे बहुत कम लोग देखने को मिलेंगे जो प्रोफेशनल न हो.

आसान भासा में कहु तो Linkedin एक तरह का समंदर है जहा पानी ही पानी है कहने का मतलब सिंपल है Linkedin एक तरह का समंदर है और प्रोफेशनल लोग पानी है और यहाँ पर आपको ये आसानी से मिल जाते है Lingden पर आप किसी भी वेबसाइट का लिंक, पोस्ट के लिंक या जॉब ले और आसानी से दे सकते हो अगर किसी भी इंसान से पूछो प्रोफेशनल साइट बताना तो Lingden के नाम बताता है क्यों की इसमें जॉब के वजह से ये तेजी से ग्रो कर रहा है.

Linkedin पर आप किसी भी पोस्ट को लिंक को शेयर करने से पहले आप आप कुछ अपने पोस्ट के बारे में लिख सकते है और फिर शेयर कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग के लिए ट्रैफिक मिल सकते है.

#9 Scoop से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

Social media वेबसाइट में से एक नाम आता है Scope का यह mix के जैसा है लेकिन थोड़ा सा अलग है इसमें आपको कंटेंट लिखने के मौका दिया जाता है और mix में सिर्फ लिंक शेयर करने का मौका दिया जाता आप जैसे ही अपने ब्लॉग के लिंक या साइट को डालोगे वैसे ही आपके सामने ही title और description देखने को मिलेंगे जो अपने आप fetch कर लेता है ये इसकी खुभी है और आप चाहे तो उसे edit भी कर सकते है और साथ में आप इसमें tags का भी उपयोग कर सकते है जिससे ये आपके पोस्ट के लिंक ट्रैफिक देता है.

Scope इसका सब्सि अच्छी बात ये है की इसका DA बहुत High है और साथ में PA भी जिससे आपको बैकलिंक प्राप्त होगी जिससे गूगल में रैंक करने में आपकी बहुत ज्यादा मदद करेगी इसका उपयोग आप कर सकते है और आपको इसके मदद से बैकलिंक तो जरूर मिल सकता है जो आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

#10 Twitter से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए   

Social media websites में से सबसे परचित साइट फेसबुक और ट्विटर है जिसे आज के समय में सब उपयोग करते ही है और ये बहुत पॉपुलर प्लेटफार्म है इसका उपयोग बड़े लोग से लेकर छोटे लोग करते है और ये फ्री है इसका उपयोग सब करते है Twitter #tag पर चलता है मान narendramodi को टैग करना है तो ऐसे कर सकते है  #narendramodi और यही की खास बात है जिसके वजह से इसका नाम ट्विटर पढ़ा इसमें अगर आप चाहते हो की अपने आर्टिकल रैंक करे तो आपको #tag का उपयोग करना होगा अगर आप अपना #tag अच्छे से उपयोग करते हो तो आपके साइट के लिए अच्छी खासी ट्रैफिक मिल सकती है और भी बहुत जल्द 

#11 Reddit से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

Reddit social media site के साथ साथ ये एक app भी है जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में भी इनस्टॉल कर सकते है इसका उपयोग सबसे ज्यादा ब्लॉगर ही करते है क्यों की इस पर किया गया लिंक गूगल में रैंक करता है इसमें आपको लिंक के साथ साथ आपको इमेज भी शेयर कर सकते है इसका भी ऑप्शन भी और ये बहुत अच्छी साइट है ब्लॉग के ट्रैफिक बढ़ाने के लिए 

#12  Google site से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

Google site social media site नहीं है लेकिन मैंने इसलिए इसे इस लेख में जोड़ा है क्यों की इसमें मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए 1 backlink और बहुत सरे ट्रैफिक मिल सकता है वैसे गूगल इतना तेज है की Google site पे आपको कही लिंक शेयर करने ऑप्शन नहीं देता लेकिन अगर आप गूगल साइट में एक वेब पेज बना लेते हो तो जो आपके ब्लॉग category से मिलता हो और उसमे आप अपने ब्लॉग के इंटरनल लिंकिंग करते है और आपके द्वारा थोड़ी बहुत भी बैकलिंक भी बनाया गया ये गूगल में रैंक करने में थोड़ी भी देरी नहीं करता है क्यों की गूगल इसे अच्छे से समझने के बाद ट्रैफिक देता है और ये गूगल के ही algorithm के अनुशार है

हमेसा की तरह इस बात का आप पूरी तरह ध्यान जरूर रखे गूगल उस ब्लॉग या वेबसाइट को रैंकिंग नहीं देता जिसमे duplicate या copy किया गया content हो तो इस बात का ध्यान रखे आपके द्वारा किया गया वेब पेज पर नया आर्टिकल पब्लिश करे जिससे गूगल में रैंक कर सके अगर कॉपी पेस्ट करोगे तो आपके आर्टिकल कभी भी गूगल में रैंक नहीं कर पायेगा.

#13 Teligram से Blog पर  ट्रैफिक कैसे लाए

Telegram social media साइट है। इसमें आपको followers या subscriber की जरुरत पड़ेगी क्यों की sample सी बात अगर आप नए टेलीग्राम यूजर है है आपके प्रोफाइल पे कोई नहीं आएगा तो आपके ब्लॉग तक आना थोड़ा मुश्किल है सबसे पहले आप लोगो तक अपना प्रोफाइल फैला दीजिये जिससे आपके ब्लॉग के लिंक शेयर करते ही क्लिक आना शुरू हो जाए जैसे आपके फोल्लोवेर बढ़ेंगे आपके ब्लॉग के ट्रैफिक मिलने के ज्यादा chance रहेगा ये youtube जैसे ही है थोड़ा थोड़ा क्यों की इसमें भी सब्सक्राइब का ऑप्शन होता है.

अगर आप टेलीग्राम पर एक channel कर लेते हो और साथ में आपके चैनल पर अच्छे सब्सक्राइब हो जाते है तो आप अपने चैनल पर लिंक शेयर करोगे तो तो आपके साइट पे ट्रैफिक आ जायेगा तो आपको पता लग ही गया होगा की टेलीग्राम का उपयोग हमे जरूर करना चाइये अपने ब्लॉग के ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अगर आप अभी से इसका उपयोग करते हो तो आपके चैनल ग्रो कर सकता है और साथ में subscriber भी बढ़ सकते है जिससे आपको फ्यूचर में दिक्कत न हो अगर आपने कोई नया ब्लॉग बना लिया है तो आप बिना देरी किये आप टेलीग्राम उपयोग जरूर करे.

 

 

Conclusion:  I Hope ये समझ आ गया होगा की Social media websites के मदद से कैसे अपने Blog पर traffic लाए मुझे पूरा बिश्वास आपको ये लेख समझ आ गया होगा अगर आप इसका अच्छे से उपयोग करते हो आपको इसमें मदद से आपको अच्छी ट्रैफिक मिल सकती है अगर आप new ब्लॉगर हो या फिर नया ब्लॉग बनाते हो तो बहुत दिक्कत होगी है और गूगल में ट्रैफिक लाना बहुत ही मुश्किल इसलिए आप सोशल का उपयोग करके ट्रैफिक ला सकते है अगर आप ये लेख में कोई doubt या फिर कुछ चेंज होना चाहिए या फिर कुछ पूछना चाहते हो तो कमेंट ककरे पूछ सकते है और अपने शेयर जरूर करिये फिर मिलते है अगला आर्टिकल के साथ तब तक छोटा सा ब्रेक Thank You.🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top