कम समय में Successful Blogger कैसे बने 11+Pro Tips और पैसे कैसे कमाए हिंदी में (2023)

Hello दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में Successful Blogger Kaise Bane और पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी लेंगे जहां में आपको बताऊंगा कि सामान्य ब्लॉगर बनने के साथ एक सक्सेजफुल ब्लॉगर कैसे बन सकता है इसके लिए मुझे आपको कुछ बहुत आसान से टिप्स दूंगा जिससे आप भी एक ब्लॉगर बनें इंटरनेट से बहुत पैसा कमा सकते हैं। मेरी तरह

तो मैं आपको बता दू कि एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा, उसे बहुत अच्छे से डिजाइन करें, उस पर अच्छे अच्छे ब्लॉग पोस्ट का लेख लिखा है, फिर पोस्ट से ब्लॉग पर अधिक से अधिक ट्रॉफिक लेकर आए और इस ट्रॉफिक को दूसरे – दूसरे तरीके से मोनेटाइज करने के बाद आप अधिक से अधिक ब्लॉग से पैसे कमाए बस आप एक ब्लॉगर बन जाते हैं। 

लेकिन आप ये मत सोचना की बोहत आसान है ऐसा कुछ नहीं है क्योकि यहाँ पे आपको एक एक स्टेप में हजारो काम करने होंगे जिसको करने के बाद ही आप एक ब्लॉगर बन पाते है लेकिन में आपको बता दू की सिर्फ ब्लॉगर बांके ही आप अच्छा पैसा नहीं कमा सकते इसके लिए आपको Professional या Successful ब्लॉगर बनाना होगा.

तो आपको सबसे फेले ये समझ होगा कि प्रोफेशनल या सक्सेजफुल ब्लॉगर कहते किसे है कि एक ब्लॉगर क्या होता है या फिर ब्लॉगर का मतलब क्या होता है और ब्लॉगर के काम क्या क्या होता है तो जब तक आपको यही नहीं पता होगा तब तक आप एक सक्सेजफुल ब्लॉगर kaise banoge to iske liye सबसे पहले हम इस बारे में जानेगे।

तो अगर एक शब्द में ये कहाँ जाये कि ब्लॉगर कहते किसे है तो इसका  सबसे आसान सा answer ब्लॉगिंग का करेगा कार्य करने वाले व्यक्ति को हम सब एक ब्लॉगर कहते हैंअगर बात करें Professional या Successful blogger की तो इसका जवाब या उत्तर एक लाइन में कभी नहीं हो सकता है.

तो हम सबसे पहले ब्लॉगर के बारे में जानते हैं कि ब्लॉगर क्या है और Professional blogger, Successful blogger और समान्य ब्लॉगर में क्या अंतर है फिर हम Professional या Successful ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं उसके तरीके को जानेंगे।

Table Of Contents

ब्लॉगर का मतलब क्या है, or किसे कहते है?

Blogger का सीधा शब्द में यही मतलब है कि जो भी ब्लॉगिंग का कार्य करता है वो व्यक्ति ब्लॉगर कहलता है यह ब्लॉगर शब्द किसी भी का नाम नहीं है बल्कि एक तरह का Professional है स्लोगन हम ब्लॉगर के नाम से जानते हैं।

यह ब्लॉगर हमें ब्लॉग और ब्लॉगिंग से प्राप्त हुआ है जहाँ ब्लॉग एक Object है तो ब्लॉगिंग उस Object पर सबसे पहले जाने वाला जो काम है और यही काम करने वाला ब्लॉगर है।

ब्लॉगर क्या है उदारहण  के जरीए समझते हैं? एक व्यक्ति है जिसे मोबाइल की दुकान खोल रखी है तो उसको सब मोबाइल वाले भैया के नाम से बुलाते हैं उसी तरह एक व्यक्ति है जो पेंट का काम करता है तो सब पेंटर बुलाते हैं | ठीक उसी तरह ब्लॉगिंग का काम करने वाला व्यक्ति को हम सब ब्लॉगर कहते हैं |

तो मैं आशा करता हूं कि अब आप अच्छे से समझ जाएंगे | तो चलिए अब हम Professional Blogger या Successful ब्लॉगर के बारे में जानते हैं।

How Many Type Of Professional ब्लॉगर , सामान्य ब्लॉगर, और एक Successful Blogger में क्या – क्या अंतर है?

How to become a successful blogger

तो आपको इन सभी नामो से ही समझ में आता होगा लेकिन जब आप इन सबके नाम को किसी ब्लॉगर से तुलाना करते हैं तो इसकी कोई भी तुलना नहीं की जा सकती है क्यू नहीं हो सकता है जानने से पहले इन तीन नामों का मतलब जानते हैं।

  1. सामान्य Blogger  –   जो थोड़े समय के लिए ही blogging करता है
  2. Professional ब्लॉगर – जो Blogging को थोड़ा प्रोफेशनल (Advance) तरीके से करता है।
  3. Successful Blogger – जो Blogging में पूरा (Success) होते है

लेकिन यहां सवाल यह है कि हम इन तीन की तुलना किस तरीके से करते हैं काम करने के तरीके से, उनकी सफलता से, या फिर पैसे कमाने के तरीके से |

क्योकि एक सक्सेसफुल ब्लॉगर वो भी है जो महीने के लाखो या करोडो कमाता है लेकिन एक सक्सेसफुल ब्लॉगर वो भी जो महीने के 10 से 20 हजार ही कमाता है ब्लॉग से, या अगर आप ये मानते हैं कि दुनिया में ब्लॉग से सबसे ज्यादा पैसा कमाता है वही एक Successful Blogger मानता हूं तो आप गलती हो क्योंकि पूरी दुनिया में सिर्फ 1 ही ऐसा ब्लॉगर होगा जो कि ब्लॉग से सबसे ज्यादा पैसा कमाता है तो क्या आप यूज सफल ब्लॉगर समझते हो या जो सबसे ज्यादा नहीं कामता है तो क्या वो असफ़ल ब्लॉगर है|

ये बातें कुछ लोगो को याहा पे बोरिंग भी लग सकती हैं लेकिन जब आप गूगल पर यह सर्च करते हैं कि एक Successful Blogger Kaise Bane तो आपने कभी भी सोचा है कि आप किस की तरह ब्लॉगर बनाना चाहते हैं मुझे आपको बता दूं मेरे नजर में तो जो भी ब्लॉगर अपनी ब्लॉगिंग से अपने घर का खर्च या पर्सनल खर्च निकाल देता है तो वो एक सक्सेसफुल ब्लॉगर है |

तो अब मुझे आपको एक ऐसा ही ब्लॉगर बनने का पूरा प्रोसेस बताउंगा साथ ही ब्लॉगिंग से आप अपना पहला $100 कैसे बनाये इसका भी तरीका बताएं | फिर आप इसी काम को 10 दुना 20 चोगुना करके $200 से $1000 कर सकते हैं या फिर इस दुनिया का नंबर-1 ब्लॉगर भी बन सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको उतनी ही मेहनत करनी होगी।

How To Become A Successful Blogger कैसे बने in Hindi 2023?

successful blogger kaise bane

ब्लॉगर कैसे बने इसके बारे में आप ऊपर में बहुत ही अच्छे से समझ चुके है जब आप कोई ब्लॉग शुरू करके उस पर काम करने लगते हैं तब आप एक अच्छे ब्लॉगर बन जाते हैं | लेकिन ब्लॉगर इतना बड़ा आसान है उससे थोड़ा सा मुश्किल है एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बनना

क्योकि एक सक्सेजफुल ब्लॉगर आप अपने आप को केवल मान सकते हैं जब आपका ब्लॉगिंग सक्सेजफुल होगा और ब्लॉगिंग के जरिए आप अच्छे पैसे कमाएंगे, लेकिन सिर्फ वही व्यक्ति नहीं है जो कि सिर्फ अपने ब्लॉग को ब्लॉगिंग करता है लेकिन ऐसे भी है जो दूसरे के ब्लॉग पे काम करते हैं या वो भी एक ब्लॉगर कहलाता है 

अब हम बात करते हैं कि आप दूसरे के ब्लॉग पे कैसे काम कर के पैसा कमा सकते हैं मैं आपके साथ दोनो ही तरीका शेयर करूंगा कि आप दूसरो के ब्लॉग पर कार्य करके भी ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं साथ ही साथ अपना ब्लॉग बनाएं ब्लॉगिंग करके आप सक्सेजफुल ब्लॉगर कैसे बन सकता है क्योंकि किसी ओर पे निर्भर रहने से अच्छा है कि आप खुद का ही स्टार्ट करो। तो अब हम आगे बढ़ते हैं।

  1. अपने ब्लॉग के लिए एक सही विषय का चुनाव करें

जब आप एक ब्लॉग बनाते हैं तो एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बनने के लिए उसके लिए सबसे जरूरी है कि एक Niche (विषय) जिससे कि आप जल्दी से जल्दी एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बन सकते हैं या अपनी earning को 10 गुना कर सकते हैं।

देखो टॉपिक तो कोई भी गलत नहीं होती लेकिन आपको वही टॉपिक लेना चाहिए जिसमे आप का मन लगे या आप बहुत ही अच्छे से काम कर सके क्योंकि आपको 1,2 दिन तो सिर्फ काम नहीं करना है इस लिए आपको एक अच्छे टॉपिक को लेना जरूरी है .

अधिक लॉग इन टॉपिक पे ज्यादा फोकस करते है जिसमे ज्यादा पैसा होता है | ज्यादा पैसे वाला टॉपिक सही है लेकिन आपको हमारा टॉपिक पे ज्यादा ध्यान देना चाहिए जिसमे आपकी जानकारी अच्छी हो |

Example:- के लिए मान लिजिए आप कोई ऐसा टॉपिक चुनते हैं जिसमें आपको नहीं है फिर आप उसकी जानकरी लेंगे फिर आप खुद समझेंगे फिर आपने ब्लॉग के जरिये दुसरे को समझाएंगे जिसमे आपका बहुत ही ज्यादा टाइम लगेगा। इसलिए आपको उस टॉपिक पे काम करना चाहिए जिसमे आपको अच्छी जानकारी है।

ब्लॉग किस – किस टॉपिक पर बनाये? Top 10 Blogging Topics in Hindi full guide.

2. सबसे पहले आपको Right प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बनाना होगा  |

दोस्तो जब आप एक अच्छा सा टॉपिक सेलेक्ट कर लेते हैं तो आपका दूसरा स्टेप ब्लॉग बनाने का ही होता है यहां ब्लॉग बनाने के लिए भी आपको एक सही ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की जरूरत होगी जहां से आप ब्लॉगिंग का कार्य बहुत आसनी से शुरू कर सकें जहां पे आपको ज्यादा – ज्यादा एफर्ट लगाने की जरूरत ना पड़े |

क्योंकि जब आप कोई भी सही प्लेटफॉर्म नहीं चुनते हैं तो आपको हर छोटे मोटे कार्य करने के लिए भी ज्यादा समय लग सकता है तो जितना ज्यादा समय आप आपने छोटे – मोटे कामो में लगायेंगे उतना ही आपका समय वेस्ट होगा और फिर आपको सफल ब्लॉगर बनने में भी ज्यादा समय लगेगा।

इस इंटरनेट टाइम पे दो सबसे पापुलर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉगर और वर्डप्रेस जिसमें हैं जिनमें Blogger जो है वो टोटली फ्री है | तो WordPress फ्री और पैड दोनों ही मिल जाएगा आपको लेकिन वर्डप्रेस paid वाले को ही अच्छा माना जाता है जिसमें ब्लॉगिंग करने की सभी सुविधाएं उप्ल्ब्ध है जो आपके छोटे मोटे कार्य चुटकियो में कर देगा।

वही अगर आप ब्लॉगर को सेलेक्ट करते हैं तो वो ब्लॉगर बिलकुल फ्री है लेकिन उसमें आप छोटे काम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत लगाने होंगे जिससे आपका Time भी बर्बाद होगा लेकिन ऐसा नहीं कि ब्लॉगर.कॉम सही नहीं है यहां पे आज भी बहुत बड़ी बड़ी साइट्स को रन किया जा रहा है |

और फ्री में blogger.com जैसा कि कोई भी प्लेटफॉर्म नहीं है बस आपको यहां पे वह सभी सुविधा नहीं मिलेगी जो आपको WordPress के Paid प्लेटफॉर्म पर मिलती है |

3. अच्छे और SEO friendly ब्लॉग पोस्ट लिखने पर अपना पूरा फोकस करे |

Hello दोस्तो ब्लॉगिंग में आज तक वही blogger सक्सेजफुल ब्लॉगर बन पाया है जो की अच्छे से अच्छा SEO फेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखना जनता है क्योकि आपकी पोस्ट तभी गूगल Google पे रैंक कर सकती है जब आपकी पोस्ट अच्छी होगा और एक सक्सेजफुल ब्लॉगर कैसे बनने का सबसे बड़ा सिक्रेट यही है।

इसमें आपको सिर्फ इतना effort लगाना है कि आपका जो यूजर है वो आपका ब्लॉग पढ़ने के बाद किसी दूसरे ब्लॉग की इस्तेमाल जरुरत न पड़े आपको ब्लॉग में ऐसी जानकारी देनी होगी फिर आपको कोई भी एक Successful Blogger बनने से नहीं रोक सकता |

दूसरी बात आप कितनी अच्छी जानकारी क्यों ना लिख ​​अपने ब्लॉग में लेकिन वो जानकरी अगर गूगल को समझ नहीं आएगी तो आपकी सारी मेहनत बेकार मानी जाएगी क्योंकि गूगल उसे रैंकिंग नहीं देगा| इसलिए आपको सिर्फ इस दो चीज पर फोकस करना है कि जो पोस्ट आप लिख रहे वह गूगल को भी बेहतर समझ में आये और User भी जानकारी से संतुष्ट हो।

अगर आप यह कार्य कर पाते है तो आपकी पोस्ट 100% गूगल में रैंक करेंगी ही करेगी और वहाँ से आपको अपने ब्लॉग पर ट्रॉफिक मिलेगा और आप जल्दी से जल्दी एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बन जाओगे और अगर आपको यही कार्य करना नही आता है तो आप कोई भी ट्रिक एंड टिप्स Use करे आप सक्सेजफुल ब्लॉगर नही बन सकते है।

क्या आपको पता है आज कल के ब्लॉगर बैकलिंक्स और दूसरे काम में अपना टाइम ज्यादा बर्बाद करते हैं लेकिन आपने content को improve नहीं करते जबकी उनको सबसे ज्यादा इस पर  ही ध्यान देना चाहिए रैंकिंग के लिए।

लेकिन उनको भी ये बात पता है की ब्लॉगिंग का सबसे पहला काम होता है वो है ब्लॉग पोस्ट लिखना और उसको जितना हो सके बेहतर लिखे जो गूगल में वो रैंक कर सके जब आपके कंटेंट जो अपने पोस्ट करा है वो अच्छी होता है तो बैकलिंक्स भी अच्छा कार्य करता है अगर पोस्ट आपके बेकार है और बहुत सारे बैकलिंक्स बनाया है तो वो बैकलिंक्स भी आपके पोस्ट के लिए नुकसान साबित होगा 

तो अगर आपको एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बनना है तो आपको बैकलिंक्स पे नहीं किसी पोस्ट को seo friendly लिखना होगा नहीं तो आपको बैकलिंक्स भी नुक्सान देगी।

एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बनने के लिए आपको इनका ध्यान रखना है।

Do You Know SEO Friendly Blog Post कैसे लिखते है ?

4.पोस्ट पब्लिश (Public) करने से पहले अपना पोस्ट खुद एक से दुबारा read करके ही पोस्ट करें एक reader की तरह।

आज कल के blogger जल्दी जल्दी बस पोस्ट पब्लिक करने के बारे में सोचते हैं जिससे उनसे बहुत सारी गलतियां हो जाति है जैसे की spelling mistake, फुल स्टॉप, और  भी ऐसी बहुत सी चीज है जैसे वो मिस कर देते हैं जिसकी वजह से उनके ब्लॉग पे ट्रैफिक नहीं आता है फिर वो बोलते हैं कि ब्लॉगिंग बेकार है।

तो इसलिए आपको कोई भी पोस्ट pulish करने से पहले हमें अच्छे से 1 – 2 बार पढ़ना चाहिए ताकि आप अपनी mistakes को अच्छे से समझ  सके  या फिर एक अच्छा सा ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद शेयर करे जो seo friendly होगा

जैसे – “मर” और “मार” यहाँ इन छोटी  – छोटी चीज पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि आप देख सकते हैं कि कैसे तुरत इनका मतलाब चेंज हो गया है।

5. आप ब्लॉग के SEO पर काम करे

तो जिस तरह एक ब्लॉग पोस्ट लिखना जरूरी है ठीक उसी तरह आपको आपने SEO का भी ध्यान देना होगा ताकि आपकी पोस्ट गूगल में अच्छे से रैंक हो या आपका यूजर आपसे संतुस्ट हो tab आपके पोस्ट को कोई भी रैंक होने से नहीं रोक सकता है।

इसलिए आपको जो है SEO की भी जानकारी होनी जरूरी है नहीं तो आप अपने ब्लॉग को कभी रैंक नहीं करवा पाएंगे। खाली पोस्ट लिखने से कुछ नहीं होता है आपको SEO पर भी काम करना होगा.

तो अगर आपको भी SEO अच्छे से करना सीखना है तो आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिसमे हमने बहुत ही अच्छे से SEO को बताया  है।

6. आप अपने आप से खुद को ब्लॉगिंग के लिए चैंलेज करे

तो आज की दुनिया में आपको ब्लॉगिंग के लिए condition देखनी होती है  कि आप कहीं कठिन वाली कैटेगरी तो नहीं सेलेक्ट कर ली है आपने अगर हाँ  तो आपको खुद को चैलेंज करना होगा कि उसमें भी एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बन सकती हूं।

ज्यादातर लोग किसी भी topic में जाने के बाद सोचते हैं कि ये तो थोड़ा कठिन है तो फिर वही अपना कोई दूसरा topic सेलेक्ट कर लेते हैं या फिर वो कुछ ऐसे keyword पे काम करने लगते हैं जिनके सर्च कम होते हैं फिर उनको एक अच्छा सा result नहीं मिल पता है।

क्योंकि जब आप easy और low searches करने वाले कीवर्ड पर एक ब्लॉग पोस्ट लिखोगे तो और आपका ब्लॉग रैंक भी करने लगता है इसका मतलब है आप जितने searches वाले ब्लॉग लिखोगे उतना ही तो ट्रैफिक आएगा और यहा से आपका काम ज्यादा बढ़ जायेगा एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए 

या आप इसे ऐसे भी समझ सकते है  क्योंकि जब आप कम searches करने वाले कीवर्ड पे काम करते हैं तो आपके पास traffic भी कम आता है लेकिन आपका काम or ज्यादा हो जाता है उसके बाद आपको सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करना होगा 

तो यहां पे लोग कम searches keyword को टारगेट करते हैं जिससे की उनके पास ट्रैफिक कम आता है उनको 1000 का ट्रैफिक लाने के लिए कम से कम 10 पोस्ट लिखने होंगे यही वो एक ऐसा पोस्ट लिखे जिसके searches बहुत ज्यादा है or उनका एक भी कीवर्ड रैंक कर जाता है तो वो सभी traffic को आपके लिए ला सकता है।

मैंने ऐसे ऐसे ब्लॉगर भी देखे हैं जो अच्छा ट्रैफिक आने के बाद भी अपना category चेंज कर देते हैं। Or नए category में चले जाते हैं जिससे कि उनका पुराना ट्रैफिक भी चलता है or नया भी कोई ट्रैफिक नहीं है इसलिए आपको खुद को challenge देना होगा कि मैं अपने इसी श्रेणी(category) पर अपना पूरा समय या फोकस दूंगा।

7. आप अपने खुद का ब्लॉगिंग स्टाइल बनाओ और users को इम्प्रेस करो 

दोस्तो यहां पर अपना खुद का ब्लॉग लिखने का स्टाइल बनाना होगा ना कि आपको किसी और की कॉपी करनी है हा आप दूसरों के ब्लॉग से idea ले सकते हैं लेकिन उसकी पूरी की पूरी कॉपी मत करना।

Example के लिए कोई ऐसी पोस्ट है “ब्लॉगर कैसे बने” लेकिन ऐसी पोस्ट or भी बहुत सारे लोगो ने पहले पोस्ट कर रखी है तो फिर user आपका ब्लॉग क्यू पढ़ेगा तो आपको इसे कुछ ऐसा करना होगा जिससे कि यूजर आपके पोस्ट को रीड करे  जैसे की, Writting, Style, Font, etc.

फिर चाहे वो पोस्ट गूगल पे रैंक करे या न करे लेकिन आपने अपनी ऐसी इमेज बना दी है कि लोग आपको ऐसे सर्च करेंगे “ब्लॉगर कैसे बने or  “blogger kaise bane – dilafroz.com

आज आपको गूगल पे इतने सारे keyword मिल जाएंगे जिसमे ब्लॉगर का नाम mention होता है जिसका सारा का सारा ट्रैफिक उसी blogger  को जाता है क्यूंकि वो अच्छा ब्लॉग लिखता है।

तो अगर आपको भी ऐसे ही आपनी बनी बनाई  ट्रैफिक चाहिए तो आपको भी अपना style बनाना होगा तभी आप एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बन पाओगे।

8. आप अपने Passion & Credibility को दिखाइए 

मैं आपको बताता हूं ब्लॉगिंग जो है ना वो पूरी तरह से आपके विश्वास पे टिका है कि आप जानकारी दे रहे हो वो सही है ना पूरी तरह से है लेकिन जब कोई नया User आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे विश्वास नहीं होता है कि आपने जो जानकारी दिया है वो सही है।

तो इसलिए आपको इस तरह से आपने पोस्ट को लिखना है कि यूजर को आपकी जानकारी सही लगे और वो जानकारी सही भी हो इसके लिए आपको कुछ उदाहरण भी देने होंगे या उन्हें proof भी देना होगा। जिसके विश्वास बन सके नए यूजर को भी।

तो जब पहली बार कोई भी यूजर आएगा आपके ब्लॉग पे तो उसे आपके ऊपर विश्वास हो जाना चाहिए इसे फिर वो आपके ब्लॉग को सर्च करके देखेगा।

आप हमेशा अपने ब्लॉग के ट्रैफिक का सिर्फ 2 ही जरिया मान के चलें पहला गूगल के रैंक का या दूसरा आपके विश्वास का बस।

क्योंकि कोई भी ब्लॉग जो टॉप पे रैंक कर रहा है एक दिन जरूर आएगा लेकिन आपका विश्वास कभी niche नहीं आएगा तो आपको अच्छा से अच्छा ब्लॉग अपने यूजर को देना है।

9. आप अपने ब्लॉग Visitors को पहचाने जिसे रीडर के कहते है 

दोस्तो जो भी यूजर आपके ब्लॉग पे आ रहा है आपको उनका Motivation क्या है, उनका Passion क्या है और उनकी Need क्या है। ये जानना बहुत जरूरी है अगर आपको एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनाना है तो।

क्योंकि कोई भी यूजर आपके ब्लॉग पर जानकारी लेने आता है या वो जानकरी जब उसे अच्छे से मिलती है तभी वो फॉलो करता है।

और अगर उसे वो जानकरी सही से नहीं मिली तो आपको ब्लॉग पर कभी नहीं आएगा इसलिए आपको ब्लॉग में अच्छे से जानकारी देनी है जिससे कि यूजर खुश हो जाए।

10. आप अपने ब्लॉगिंग काम पर नियमित रहने

दोस्तों इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को पोस्ट करने से लेके कितने पोस्ट करने हैं ये बात आपको ध्यान में रखना है ऐसा नहीं करना है कि आज एक पोस्ट कर दिया या फिर आप next month कुछ पोस्ट कर रहे हैं इससे आपके पास ट्रैफिक नहीं आएगा।

यह पे सभी ब्लॉगर ऐसे ही करते हैं तो आपको भी ये करना होगा नहीं आपको कभी भी पीछे नहीं कर पाओगे।

आप अपने पोस्ट को पब्लिश करने का एक टाइम बना लो कि इस टाइम पे अपना पोस्ट पब्लिश करेगा आपके यूजर को भी पता हो कि इस टाइम पे “dilafroz.com” अपना आर्टिकल पोस्ट करता है।

11. अपनी Reader(Visitors) को ब्लॉग पोस्ट पर रोक कर रखे

दोस्तों आपको में ये तो सीखना ही होगा कि आप कैसे अपने यूजर को अपने पोस्ट पे देर तक रोक के रख सकते हैं। इससे आपका बॉस rate ठीक रहेगा नहीं तो गूगल को लगेगा कि ये पोस्ट अच्छा नहीं या आपकी रैंकिंग कम हो जाएगी।

मैं आपको बताता हूं कि आपको कितना अच्छा ब्लॉग क्यों नहीं लिखना चाहिए, आपका ब्लॉग रैंक नहीं करेगा अगर आपका यूजर तुरंत आपके ब्लॉग से वापस चलता है तो इसे आपको अपने यूजर को अपने पोस्ट पर ज्यादा देर तक रोकना है।

तो अब बात आती है कि आप कैसे अपने ब्लॉग पर यूजर को ज्यादा देर तक कैसे रोक सकते हैं तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग में Image, Video & Catchy title इनका प्रयोग करके आप अपने यूजर को रोक सकते हैं।

फिर जितनी देर तक यूजर आपके पोस्ट को read करेगा गूगल उतना ही आपके पोस्ट को रैंक देगा।

12. अपने ब्लॉग Readers को Involve करे

दोस्तों अभी हमने बात की कैसे हम अपने ब्लॉग पर यूजर time rate को बड़ा कर सकते हैं। लेकिन अब हमको अपने यूजर के लिए कुछ ऐसे task देने हैं जो कि वो हमसे Comment करके पूछे इससे वो हमारे साथ शामिल हो जाएगा।

Blogger बनने के लिए बहुत म्हणत करना होगा साथ में आपको patience भी रखना होगा और भी बहुत सारे पॉइन्ट को आपको ध्यान रख कर कार्य करना होगा और focus बना कर कार्य करना होगा उसके बाद ही आप ब्लॉगिंग में सक्सेज हो पाएंगे या आप सफल ब्लॉगर बन पाएंगे आप जल्द के चक्कर में गलत तरीका से अपने को success तरीका के बारे में न सोचे और आप अपना काम अच्छे से करे आप जल्द ही सक्सेसफुल ब्लॉगर बन जाओगे 

Infographic के द्वारा सारी जानकारी ले सकते है Successful Blogger कैसे बने?

Successful Blogger Kaise Bane

 

Conclusion – कम समय में Successful Blogger कैसे बने और पैसे कैसे कमाए 2023 हिंदी में

दोस्तों तो मैंने  आपको एक Successful Blogger Kaise Bane, इसमें मैंने आपको 10 – 12 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है कि जिसे आप इस्तेमाल करके एक Successful Blogger बन सकते हैं

मैं उम्मीद करता हूं कि एक “सक्सेजफुल ब्लॉगर कैसे बने” आपके लिए पूरी तरह से Useful रही होगी क्योंकि इसमें मैंने अपने खुद के सभी Tips  और Tricks को बताया है जो आपके लिए बहुत ही helpful होगी अगर आपका कोई सवाल है तो हमसे पूछ सकते है शेयर करे जिससे सबको इसके बारे में पता चल सके | 

ये पोस्ट आप शेयर करे जिसको सबको इसके बारे में पता चल सके और मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा 

2 thoughts on “कम समय में Successful Blogger कैसे बने 11+Pro Tips और पैसे कैसे कमाए हिंदी में (2023)”

  1. Pingback: How to Become a Successful Blogger: Unlocking the Path to Online Influence – Dil Afroz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top