How To Add Table Of Content In WordPress Blog Post In Hindi

हैलो दोस्तों कैसे हो आप सब अगर आप भी एक blogger और आपका ब्लॉग wordpress पर है तो कैसे Table of contents (TOC) अपने ब्लॉग पर add या use करे? अगर आपके ब्लॉग पर बड़े बड़े पोस्ट है और users को scroll करके पढ़ने में काफी दिक्कत होती है. क्युकी reader scroll करके बार बार उस content को जाता जिसमे users को बहुत परेशानी होता है और इसके वजह से reader आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना छोड़ देता है. अगर आपके ब्लॉग पर table of content नहीं है तो users को read करने मे बहुत दिक्कत होगी जिसके वजह से user फुल article पढ़ने से पहले ही पोस्ट close कर देते है. मान लो आपको थोड़ी जानकारी चाहिए जैसे की Blogger कैसे बने और आप ये पोस्ट visit करते हो और आपको थोड़ा से content मे पता चल जाता है की आखिर blogger का होते है. तो आपको ये बात समझ आ गया होगा की Table of content . 

इस लेख में हम बात करने वाले है WP blog में TOC Box add कैसे करे इसके बारे में पूरा जानकारी इस पोस्ट में जानेगे और users easily स्क्रॉल कर सकते सकते है जिससे बिना टाइम गवाए आपका जवाब पा सकेंगे। 

WordPress me Table Of Content kaise add kare

Table of contents Post और Pages को structure overview होता है. Table of contents में पोस्ट की जितनी भी headings होती है वो display होती है. जिससे users को आसानी से पता चल जाता है की आखिर पोस्ट में क्या क्या जानकारी दी गयी है और नई विजिटर को आसानी से पता चल जाता है की हमारे कितने काम की है और जो जानकारी किये वो उस पोस्ट है कि नहीं वो भी पता कर लेते है. users को इससे आपके पसंद के जानकारी तक पहुंचने में किसी तरह का प्रॉब्लम नहीं होता है एक क्लिक में वो अपने जानकारी तक पहुंच जाते है. TOC के मदद से पूरा कंटेंट पढ़ने के जगह users को जो जानकारी किये वो क्लिक करते ही उस सेक्शन पर पहुंच जाता है. 

TOC (Table of contents) में आप ले सकते है H1 से लेकर H2, H3, H4, H5, H6  तक ले सकते है और साथ में आप इसकी लिमिट भी अपने हिसाब से सेट कर सकते हो. जैसे अपने wikipedia.org पर देखा होगा आर्टिकल में. इस Post में हम इसी Topic पर बात करने वाले है. 

There Are 2 Benefits Of Using A Table Of Contents के दो फायदे 

  • users को कंटेंट Read करने में दिक्कत नहीं होता है साथ में वो अपने important section में स्क्रॉल करने में दिकत नहीं होता है और इससे साइट की  Bounce Rate बेहतर होता है.
  • गूगल में Jump Links शो होता है जिसके साइट की Search Engine Visibility increase होती है.

और भी बहुत सरे प्रॉफिट है TOC इस्तेमाल करने के. मैं अपने ब्लॉग पर TOC का इस्तेमाल करता हूँ।  और मैं ये टिप्स आपसे शेयर कर रहा हूँ जिससे आप भी अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हो. 

How To Add  Table of Contents In Blog Post or Page कैसे  Add  करे  Table of Contents 

ब्लॉग्गिंग के सबसे बेहतर और टॉप प्लेटफार्म WordPress माना जाता है. इसमें कोई भी features add करने में हम आसानी से plugins का इस्तेमाल कर सकते है. आप आसानी से Table of Contents को add कर सकते है जिसके लिए आपको किसी प्रकार की coding की जरूरत नहीं है इसलिए आपको एक plugin की जरुरत पड़ेगी जिसके बात आपके पोस्ट में टेबल ऑफ़ कंटेंट शो होने लगेगा। 

2 तरीके जिससे आप अपने  ब्लॉग में table of content add कर सकते है 

  • Manually: ये वर्ड सुनते ही हमे इस बात का पता चल जाता है की खुद से जो करते है वो manually होता है. जिसके लिए आपको HTML, CSS, JavaScript के मदद लेना होगा अपने वेबसाइट में  TOC add  करने के लिए. और इसको add  करने के लिए आपको programming की भी knowledge होना बहुत जरुरी है. 
  • Automatically: इसका मतलब सिंपल है. आपको coding की जरूरत नहीं है. wordpress plugins का इस्तेमाल करके आप TOC add आसानी  से कर सकते हो वो भी बिना किसी दिक़्क़त। सिर्फ कुछ स्टेप को फॉलो करके आप अपने पोस्ट में automatic TOC डिस्प्ले करवा सकते हो.

अगर आप चाहते हो की बिना plugin करवाना तो आपको प्रोग्रामिंग की knowledge होना बहुत जरुरी है. वैसे मुझे आसान WordPress प्लगइन लगता है. वैसे बहुत सारे plugin है लेकिन मैं आपको suggest करूंगा Table of Contents Plus क्यों की सबसे बेहतर है. 

How To Use Table of Contents Plus Plugin का इस्तेमाल कैसे करे 

सबसे अच्छी बी बात ये है की ये बिलकुल फ्री plugin है और अभी तक इसके 300,000+ users है और दिन ब दिन इसके USERS बढ़ते ही रहते है. सबसे खास इसका setup बहुत easy है.  Plugin install करने के बाद आपको कुछ स्टेप सेट करना है जिसके लिए आप ये  guideline को फॉलो करे आप आसानी से अपने ब्लॉग में TOC Add कर पाओगे। 

1. How To Download and Install Plugin In Hindi

वैसे कोई भी  Plugins को इनस्टॉल करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होता है पहला उस Plugins को डाउनलोड करके और दूसरा वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाकर मुझे तो डैशबोर्ड वाला easy लगता है.

डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले  Table of Contents Plus plugin को आप download कर सकते हो बिना किसी दिक्कत और दूसरा ऑप्शन है wordpress dashboard के द्वारा जिसके लिए आपको navigation में plugins पर क्लिक करने के बाद आपको Add New पर  क्लिक करना है फिर आपको search box दिखेगा उसमें आपको Table of Contents सर्च करना है.

Install Now पर क्लिक करके आप उस plugin को install करे .

Table of Content Plus Plugin Plus

2. How To  Setup Table of Content Plus Plugin In HIndi

जैसे आप TOC plugin activate कर दोगे उसके बाद आपको उसकी settings customize करने पड़ेगी। जिसके लिए आपको WordPress navigation में settings के अंदर >> TOC+ पर क्लिक करे. 

अब Main Options and Appearance

  • Position: इससे साफ पता चलता है की आपको यहां पर TOC की  position set करनी है। वैसे आप चेंज कर सकते हो Default “ first heading” को . आप टोक में [] कोई भी शॉर्टकट लिख कर उसे शो कर सकते है. 
  • Show when: आप अपने पोस्ट की कितनी Heading Show करना चाहते हो उसे सेट करे. .
  • Auto insert for the following: Posts or pages आपको जहा जहा TOC show करना है वो select करे. 
  • Heading Text: Table of content के लिए आप title select करे आप toggle को default hide कर सकते हो. 
  • Show hierarchy: ये ऑप्शन का इस्तेमाल कर आप अपने heading और subheading को structure forum में शो कर सकते हो. 
  • Number list items: इससे साफ पता चलता है की नंबर की बात होगी इस स्टेप में तो बिल्कुल सही सोचा आपने। इस option को जैसे आप tick करोगे उसके बाद आपके पोस्ट के heading के आगे numeric show होने लगेगा। .
  • Enable smooth scroll effect:  जब कोई table of content के heading पर click करेगा वो direct उस section पर jump हो जायेगा. आप अगर इसे Agar apa slowly “smooth scroll effect”के साथ करना चाहते हो तो आप इस option को enable कर  हो. 
  • Width: इसमें आप  Table box की width manage कर सकते हो. 
  • Wrapping: आप Table box को right, left display कर सकते हो. 
  • Font size: इससे साफ पता चल रहा है की आप अपने TOC के font के Size को Customize कर सकते हो  
  • Presentation: इसमें आप table box के look select कर सकते हो. Black,White,  Grey, Light blue, Custom and Transparent आपको जो अच्छा लगे वो choose कर सकते है.
  • Advanced: इस ऑप्शन में आप table of content के advanced settings कर सकते है, जैसे की किसी भी heading को TOC से hide करना, Lowercase, heading top margin set करना, CSS file, etc.
  • Update: Finally, Update button पर click करके save कर सकते हो.

Table of Contents Plus Settings

इस plugin के सारे setting जैसे आप complete करोगे साडी चीज customize करने के बाद आपके ब्लॉग के सारे पोस्ट पर automatically ही “table of contents” show होने लगेगा। इसके बाद आप new post लिखोगे उसमें automatic TOC add हो जायेगा इसके लिए आपको कोई और सेटिंग करने की जरुरत नहीं है. 

Conclusion

तो कैसा लगा आपको ये आर्टिकल हमे जरूर बताये। तो इसी तरह आप wordpress blog आसानी से  TOC (Table of Contents) का इस्तेमाल कर सकते है वो भी बिना किसी दिक्कत। इससे तो वैसे बहुत से फायदे है आपके visitors को पढ़ने में आसानी होती है साथ में अगर उनको कुछ जानकारी चाहिए और आपके कंटेंट बहुत बड़ा है तो उनको स्क्रॉल करने की जरुरत नहीं एक क्लिक में उस कंटेंट तक पहुंच सकते है. इससे आपको Users के साथ साथ Search engine से भी फयदा मिलेगा इससे Organic traffic गूगल के तरह से मिलता है, 

आप भी TOC का इस्तेमाल कर सकते है अपनी site पर. और इससे अपने कंटेंट readable बनाये और साथ में अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाये search engine की मदद से.  अगर आपको किसी प्रकार का doubt है या आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे. फिर मिलते है Next आर्टिकल  के साथ तब तक छोटा सा ब्रेक के साथ।

1 thought on “How To Add Table Of Content In WordPress Blog Post In Hindi”

  1. Pingback: How to Add a Table of Contents in WordPress: Enhancing User Experience and Navigation – Dil Afroz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top