YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए 10 तरीके 2023 || YouTube Shorts क्या है हिंदी में

हैलो दोसतो कैसे हो आप सब आज इस लेख में मैं बात करूँगा YouTube Shorts के बारे में जैसे पहले कुछ rule वीडियो छोटी नहीं होनी चाहिए तो बात अब पलट गयी यूट्यूब ने खुद ऐलान कर दिया है की अगर आप shorts वीडियो बनाना चाहते हो तो बना सकते हो और आप पैसे भी earn कर सकते हो तो चलो बिना देरी किये हम जानते की YouTube Shorts से पैसे कैसे कैसे कमाए. दुनिया के सबसे अच्छा और ज्यादा उपयोग होने वाला प्लेटफार्म में से एक है YouTube और सारे लोग इसका उपयोग भी करते है कुछ youtuber है तो viewers तो यूट्यूब ने एक चिड़िया का नाम दिया है जिसे हम YouTube Shorts के नाम से मशहूर हो गया है अगर समझने के लिए बोलू तो दुनिया का सबसे बड़ा और उपयोग होना वाला पलटफोर्म यूट्यूब ने अपना shorts Video का प्लेटफार्म लॉन्चेड कर दिया है.

जब से इंडिया में इंटरनेट सस्ता हुआ तभी से यूट्यूब ने अपने visitors के ews भी ज्यादा आने लगे और साथ में earning भी ज्यादा होने लगी और अभी लोग पढ़ने से ज्यादा देखना पसन्द करते है चाहे वो न्यूज़ हो या फिर कोई इंटरनेट की जानकारी अभी लोग प्रैक्टिकल देखना ज्यादा पसंद कर रहे है और इसी बात का फायदा उठा रहा है यूट्यूब इसके अपना youtube shorts लेकर लोगो का दिल जित लिया इससे मदद से लोग लाखो में पैसे कमा रहे है गूगल अपने यूट्यूब वीडियो platform से अपने Social Network को और भी ज्यादा मजबूत कर रहा है जिससे इसके और भी इस्तेमाल हो 

YouTube Shorts के मदद से लोग तो पैसे कमा ही रहे है साथ में यूट्यूब भी अपना Earning ज्यादा तेजी से बढ़ा लिया है यूट्यूब ने देखा क्यों ना शार्ट वीडियो का फीचर्स Launched किया जाये और इसने बहुत तेजी के साथ अपना features launched कर दिया इसके मदद से आपको 100$ से लेकर 1000$ तक कमा सकेंगे ये देपेंद करेगा आपके व्यूज और सुब्स्किबेर और कंटेंट के ऊपर YouTube Shorts से पैसे कैसे कैसे कमाए ये जानना चाहत तो इस लेख को जरूर पढ़े 

How to make money with YouTube Shorts

YouTube Shorts क्या हैं?

Youtube का इस नए फीचर्स का लाना सबके लिए एक तरह का तौफा जिस तरह टिकटोक banned होने के बाद सब साद हो गए थे ठीक वैसे ही इसके इस फीचर्स के आने के बाद बहुत से लोग इसका उपयोग करके अचे खासे पैसे कमा रहे है अगर आप टिकटोक उपयोग किया होगा तो आपको पता ही होगा की कैसे शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन मिलता था और इंस्टाग्राम ने इस फीचर्स को लॉन्चेड किया जिसे reels के नाम से जानते है या और भी बहुत से पलटफोर्म है जैसे moj, mxtakatak ठीक वैसे ही यूट्यूब पर आप Youtube Shorts बना कर इससे पैसे कमा सकते है 

जैसे टिकटोक banned हुआ लोगो ने अपने वीडियो किसी और प्लेटफार्म के तरफ घुमा दिया जैसे एक जगह से दूसरे जगह जाने में कार घूमना पड़ता है 

Youtube से पैसे कमा सकते है ये आपको पता ही होगा ठीक वैसे ही आप Youtube Shorts से भी पैसे कमा सकते है Youtube से पैसे कमा सकते है ये आपको पता ही होगा ठीक वैसे ही आप Youtube Shorts से भी पैसे कमा सकते है लेकिन उससे पहले आपको कुछ चीजे फॉलो करना होगा और कुछ स्टेप जिसे बिना पूरा किये आप इसे Monetize नहीं कर पाओगे लेकिन निराश होने की बात नहीं है कहने के मतलब सिंपल सा है आज के समय में कपोटिशन बहुत ज्यादा है तो आप अपना वीडियोस डेली बनाये और डेल आपको Monetize जरूर मिलेगा और उसके बाद आपकी Earning चालू हो जाएगी 

Youtube के वीडियो बनाने में बहुत मेहनत लगता है क्यों की उसे बनाना फिर उसको edit करना और उसके बाद अपलोड करना तो इसेक मुकाबले Youtube Shorts ऐसी दिकत नहीं होती आप आसानी से कोई भी वीडियो बना सकते है 

Youtube Shorts टिकटोक की तरह फीचर्स जिसे आप रेकर्डे करके आप अपलोड कर सकते है और इसके म्यूजिक भी add कर सकते हो और साथ में आपको text भी add कर सकते हो और आप अपने वीडियो की स्पीड भी ज्यादा कर सकते हो और कम भी अपने according 

You can watch this video for short Video

 https://www.youtube.com/watch?v=9EJIH8kxTn8 .

Youtube Shorts वीडियो Upload कैसे करें?

1. आप अपने यूट्यूब app को Open करिये ।

2. उसके बाद आपको स्क्रीन के बिच में नीचे में + का icon दिया होगा उसपे क्लिक करिये 

3. अब आपको अपने niche पर वीडियो बनाना है आप कैमरा वाले पर select करिये अगर आपने पहले से वीडियो बना रखा है 9:16 ratio उसे आप gallery में जाकर सेलेक्ट करिये 

4. और साइड में म्यूजिक का आइकॉन है उसपे आप क्लिक करिये जिससे आपके वीडियो पर म्यूजिक लग जाएगी 

5. म्यूजिक लगने के बाद अगर आप कुछ टेक्स्ट लिखना चाहते हो तो आप टेक्स्ट पर क्लिक करके लिख सकते है 

6. और इसके बाद आपको ऊपर में Next buttun या आइकॉन पर क्लिक करना है जिससे आप अगला स्टेप में पहुंच जायेंगे 

7. मैं इसमें suggest करुगा आप अपने वीडियो का title अच्छा लिखे और लास्ट में आप  #shorts लिखे 

8. और उसके बाद अपलोड कर दे 

Youtube Shorts के लिए कैसे Video बनाए

Youtube Video बनाने के आप 3 तरीका का इस्तेमाल कर सकते है 

  • YouTube app: YouTube app – आप YouTube के मदद से आप शार्ट वीडियो बना सकते है और उसे एडिट करके अपलोड कर सकते है 
  • Video Edtiting apps: यूट्यूब शार्ट के लिए वीडियो बनाकर आप उसे डायरेक्ट उपलोड कर सकते हो आपको एडिटिंग की भी जरुरत नहीं है 
  • Video length :- YouTube short video बनाने का समय है 30 सेकेंड से 1 मिनट के बीच ही रहना चाहिए ये यूट्यूब का rule है 

 

YouTube Shorts पर Views कैसे लाए?

वैसे तो आज के समय में मुझे उम्मीद है सबके पास अपना चैंनले होगा सिर्फ चैनल से कुछ नहीं होता उसपे व्यूज भी आना बहुत बड़ी बात है यु कह ले तो बहुत महत्वपूर्ण है मैं ऐसे कुछ Steps बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज ला सकते हो सबसे पहले बात आती है तो 

Trending Topics:- Trending Topics:- YouTube Shorts में वैसे इस word से आपको इस बात का पता चल ही गया होगा की मैं ट्रेंडिंग टॉपिक पे बोलूंगा तो जी हां अभी के लोग ऐसे कंटेंट ज्यादा देखना चाहते है जो ट्रेंड टॉपिक पर हो 

एक (1) Best Niche:-ये मुझे बाटने की जरुरत नहीं ये आप भी जानते हो ऐसे सारे टॉपिक पे कंटेंट बनाओगे तो आपके niche मल्टीप्ल हो जाएगी तो आपको एक ऐसी Niche चूसे करना है जिसमे आप बहुत से वीडियो बना सकते हो  ऐसे आपको यूट्यूब पर बहुत से आईडिया मिल जायेगे जिससे आपको बहुत हेल्प मिलेगी 

SEO:- आप अपने वीडियो का Seo जरूर करे अपना Ttile, Description, Keywords, Thumblain Etc इन सबका ध्यान रखे जिससे आपके वीडियो वायरल हो जाए 

तो मुझे आशा है आप इसके फॉलो करके आप अच्छी खासी व्यूज ला सकते हो अपने YouTube Shorts 

क्या आप जानते हो की Youtube shorts monetization होता है?

  • Youtube के पालिसी के तहत आपको इसके रूल को फोल्लोव करना ही होगा उसके आप यूट्यूब चैंनले पर Monetize करके पैसे कमा सकते हो 
  • आपके चैंनले पर 4,000-hour होना जरूरी है
  • और साथ में आपको 1000 (1k) सब्सक्राइब भी होना जरूरी है
  • आपके वीडियो कही से copy content नहीं होना चाइये  
  • किसी तरह के आपके चैंनले पर स्ट्राइक नहीं होना चाहिए 

Youtube का ये सिद्धांत है आपके सब्सक्राइबर और वॉच टाइम के बिना ये आपको मोनेटाइजेशन नहीं देता है अगर सच में क्रिएटर हो और आप किसी और के कंटेंट को कॉपी नहीं कर रहे हो तो आपको मोनेटाइजेशन जरूर मिल जायेगे 

10 तरीके से Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए 

 YouTube सबसे बड़ा पलटफोर्म मन जाता है वीडियो अपलोड करने में माद्यम से आप भी इसपर शार्ट वीडियो बना कर कुछ तरीका से पैसे earn कर सकते हो 

  1. Google Adsense Monetization
  2. Affiliate Marketing 
  3. Sponsorship 
  4. Celebrity बनकर Money Earn कर सकते है 
  5. किसी का भी Other Channels को promote कर सकते है 
  6. Merchandise sale कर के 
  7. आप promote कर सकते है अपने video की niche वाले Product को 
  8. Membership sale करके 
  9. Brand Partnership
  10. Cross Promotion करके

 

Youtube Shorts कैसे देखे

सबसे पहले आप यूट्यूब अप्प को खोलिये और लोग इन नहीं तो पहले लोग इन करे आपको बिच में plus का आइकॉन दिख रहा होगा उसपे क्लिक करना है उसके आप Shorts Youtube वीडियो देख पाओगे 

Youtube shorts को आप Youtube पर सर्च करके भी देख सकते हो 

या फिर आप वीडियो देख रहे होते हो तो आपको निचे youtube shorts वीडियो दिख रहे होंगे वहा से भी देख सकते हो 

आप जिस भी टॉपिक पर Youtube shorts वीडियो देखना चाहते हो उसका keyword डालने के बाद आपको #Shorts डालना पड़ेगा जिससे उससे रिलेटेड सारी वीडियो आ जायेंगे 

For Example:-  Motivation Videos #Shorts 

YouTube Shorts Fund

 अगर आप भी YouTube Shorts क्रिएटर है तो आपके लिए भी बहुत बड़ी खुसखबरी है अगर आपका Monetization नहीं हुआ है तो सभी शार्ट क्रिएटर के लिए अच्छा समय है अभी क्यों की यूट्यूब शार्ट फण्ड के तरह से 1 million dollar Fund जारी हुआ है और इसे 2021 और 2022 में जारी किया जायेगा उस सारे शार्ट creators 

YouTube Shorts bonus को claim कैसे करते है 

आखिर YouTube shots bonus को claim करने के क्या चाहिए तो सबसे पहले अगर आप उस क्लेम को करने के लिए Eligible है तो यूट्यूब के द्वारा आप ये नोटिफिकेशन दे दिया जायेगा जिससे आप आसानी से क्लेम कर सकते हो

नहीं तो इसे आपके यूट्यूब के ईमेल पर मेल कर दिया जायेगा और ये  8 से 10 तारीख के बिच में मेल पंहुचा दिया जाता है अगर आपने 25 तारीख तक इसका क्लेम नहीं किया तो ये कोड की तरह एक्सपिरे हो जायेगा ये यूँ कह ले आपका बोनस expire हो जायेगा

YouTube shots bonus की Claim को सिर्फ 2 Steps को फॉलो करना है 

दोनों में सबसे पहले बात आती है terms and conditions इसका सारे टर्म्स को जरूर पढ़े और दूसरा आपके पास Adsense अकाउंट होना जरुरी है 

अगर आपके अकाउंट में पहले से Adsense है तो आपके Bonus claim करना होगा और आपके पैसे आपके अकाउंट में बेझ दिए जायेंगे 

और आपके पास  Adsense अकाउंट नहीं तो सबसे पहले आपको इसका अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप इसका bonus claim कर सकते हो 

Shorts Bonus Payment की Receive कैसे होगी और आपको कब मिलेगी? 

अगर आपका चैनल पर पहले से ही Adsense है तो आपका Bonus 21 से 26 के बिच में आपके अकाउंट में सारे पैसे आ जायेंगे 

और अगर आपके पास Adsense अकाउंट नहीं है जब तक आपके आकउंट पूरी तरह active नहीं हो जाती है तब तक आपके आपके सारे पेमेंट Adsense में रहेंगे 

Youtube shorts काम कैसे करता है पूरी जानकारी ?

मैंने अभी ऊपर बताया की ये भी tiktok और reels के जैसे है इसमें भी आप music लगा सकते है कोई भी वीडियो में और वीडियो बनाने में एक एस्पेक्ट Ratio 9:16 है वीडियो बन जाये तो आप कुछ #टैग्स दाल सकते है जिससे आपके वीडियो Viral हो जाए 

Youtube shorts से पैसे कमा सकते है? बिना मोनेटाइजेशन के

Youtube shorts ने ये कहा है की अगर आपकी कोई भी Youtube shorts वायरल होती है तो आपको 100 से लेकर 10000 डॉलर तक आपको बोनस मिल सकता है लेकिन अभी इसके पूरी तरह से Criteria अभी तक निश्चित नहीं हुआ है लेकिन इसके सिवा अगर आपके वीडियो पर 1 मिलन व्यूज आने पर आप इसका अंदाज़ा लगा सकते है और इसमें आपको मोनेटाइजेशन या फिर सब्सक्राइबर और वॉच टाइम की जरुरत नहीं होती बिना मोनेटाइजेशन के आप पैसे कहा सकते यही  

आखिर Copyright संबंधी जानकारी क्या होता है?

इस word से आपको ये पता चल ही जाता होगा की कॉपी मतलब किसी का भी dublicate और right मतलब किसी का कंटेंट का उपयोग करोगे तो Copyright आएगा ही आप ऐसे बाहर से ऑडियो उपयोग बिलकुल न्न करे अगर आप Copyright से बचना चाहते हो तो आपको ऐसे बहुत सारे ऑडियो मिल जायेंगे यूट्यूब लाइब्रेरी में जो आपके वीडियो में उपयोग कर सकते है और आपके और आपके वीडियो के लिए कोई परेशानी नहीं होगी अगर आप किसी के वीडियो को डाउनलोड करके आप अपलोड कर dete हो तो आपके चैनल पर कॉपीराइट क्लेम आ जायेगा जिसे आप कभी भी monitize नहीं कर पाओगे अगर आप इससे बचना चाहते तो आपको change करना पड़ेगा और उसके बाद आप अपलोड कर सकते है लेकिन मेरा ये मानना है अगर आप जल्द ही अपना चैनल ग्रोथ खुद का प्रोफ़ेस्सिनल नाम कामना चाहते हो तो आप अपना खुद का कंटेंट बना कर फिर Upload करे और यूट्यूब भी ऐसे वीडियो को प्रमोट करता है जिसके कंटेंट अच्छे होते है 

कौन कौन से देश वाले Youtube Shorts से Earning कर सकते है ? 

India, Nigeria, Russia, United Kingdom,South Africa, United States, Indonesia, Japan,Brazil, Mexico

Youtube Shorts Bonus लेने के लिए कितनी उम्र चाहिए ? 

वैसे तो आप Bonus ले सकते है अगर आप 13 से 18 वर्ष तक है तो लेकिन मै suggest करूंगा अगर आप 18 वर्ष से कम आपकी age है तो आप अपने mummy या फिर daddy के अभिभावक के द्वारा आप अपना बोनस ले सकते है 

Conclusion: I Hope आपको ये समझ आ गया होगा की Youtube Shorts क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए और इसे कैसे अपलोड करे और साथ में इसका पेमेंट कैसे मिलेगा और monitize किए होगा इसकी जानकारी हमे इस लेख में दिया अगर आप ऐसा लगता है इस आर्टिकल में कुछ चेंज हो आप हमे बता सकते है जिससे हमे गलतियों का पता चल सके और हम उसे सुधर कर सके Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए. 

Youtube Shorts बना कर आप भी पैसे कमा सकते हो इस लेख में मैंने साडी जानकारी दे दी है उम्मीद है आपको पसंद आया होगा अगर आप भी Youtube शॉर्ट्स से पैसे कामना चाहते तो आप इस लेख को सेव करके रखे और अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर जिससे सबको इसकी जनकारी मिल सके और कुछ पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है या फिर आपका कोई सवाल है तो वो भी हमसे पूछ सकते है हम जरूर रिप्लाई देंगे फिर मिलते है अगले लेख के साथ तब तक के लिए छोटा सा ब्रेक thank you ❤️

News Reporter

2 thoughts on “YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए 10 तरीके 2023 || YouTube Shorts क्या है हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *