What is Black Hat SEO And White Hat SEO क्या है? 2023 पूरी जानकारी

क्या आप Black Hat SEO और White Hat SEO के बारे में जानते हो अगर नहीं पता तो कोई टेंशन की बात नहीं आज हम्म इसके बारे में बात करेंगे. आज के समय में जो भी Blogging करते है उनको ये दोनों terms Black Hat SEO और White Hat SEO  के बारे में पता होगा ही जैसे हम वेबसाइट पर काम काम करते है. तो हमे पता है की आखिर SEO क्या होता है और ये ब्लॉग के के लिए इतना जरूरी क्यों है. 

किसी ब्लॉग और वेबसाइट के लिए SEO कितना जरूरी है. इसका पता आपको होगा ही अगर आप search engine optimization के बारे में जानते होंगे. तो क्यू की SEO ऐसा Process होता है. जिसके मदद से हम अपने website या blog पर volume और साथ में quality traffic बढ़ा सकते है. और इसी वजह से जो भी नई ब्लॉगर होते है वो जल्द पॉपुलर होने चाहता है. और उनमे patience नाम की चीज नहीं होती. 

इसी वजह से वो ऐसे टिप्स और tricks को find करते है जिसके हेल्प से वो अपने Blog को जल्द रैंकिंग ला सके और गूगल में अपना ब्लॉग दिखा सके.  ऐसे में सबसे पहले ट्रिक्स की बात है वो है Black Hat की क्यों की इसके मदद से आपको अपने ब्लॉग का results तुरंत मिल जाते है. जिसके लिए आपको ज्यादा समय wait करने की जरुरत नहीं है. शायद इसी वजह से नए ब्लॉगर को Black Hat SEO सबसे ज्यादा अपने तरफ खींचता है. 

ये बात तो हम जानते है आखिर SEO कितना जरूरी है किसी साइट के रैंकिंग के लिए. क्यू की गूगल आपके साइट को देखेगा फिर रैंकिंग देगा कहने के मतलब सिंपल है अगर आपके साइट की SEO सही है तो आपके ranking उतनी ही अच्छी होगी साथ में ट्रैफिक भी. वैसे तो दुनिया में बहुत सारे search engine है पर सबसे पसंद और परिचित है वो है गूगल।  search engine जैसे जैसे इसकी demand बढ़ी जैसे की google की demand बढ़ी ठीक वैसे ही SEO का भी Internet Marketing Strategy पहले के हिसाब से ज्यादा डिमांड होने लगे ।

ये बात तो आपको भी पता होगा की Search Engines किसी भी algorithms पर सबसे बेस्ट काम करते है. अगर आपके अपने साइट के लिए अच्छी SEO करी है तो आपके Site की ranking उतनी अच्छी होगी। इसी वजह से नए नए SEO techniques को इस्तेमाल को लाया गया जिसमें Black Hat, White Hat And Grey Hat SEO। 

White Hat और Black Hat इन तीनों में सबसे ज्यादा popular हुआ. ये दोनों में मुख्य इनके specific SEO techniques में है  जिसके वजह से ये एक दूसरे से अलग है. 

इसी को मद्दे नजर रखते हुए मैं सोचा की क्यों न आपको मैं Black Hat SEO और White Hat SEO क्या होता है इसके बारे में आपको बताया जिससे आपको इसके  बारे कम पता चल सके तो फिर चलो सुरु करते है आज के लेख को और जानते है आखिर अंतर क्या है.  

Black Hat SEO vs White Hat SEO Kya Hai

What Is Black Hat SEO vs White Hat SEO क्या है (Full Details) 

मैंने पहले आपसे पहले बताया की इन दोनों में मुख्य अंतर इनके SEO techniques में है. बात करें अगर Black Hat SEO की तो इसमें techniques का इस्तेमाल करते है. उसे search engines के द्वारा approve नहीं किया जाता है. क्यों की इसमें जो techniques का इस्तेमाल करा जाता है वो Search Engines Guidelines को फॉलो बिलकुल भी फॉलो नहीं करता इसलिए इसका नाम Black Hat SEO है.  एक उदाहरण देकर समझता हूँ.

जैसे की आपके घर पर चोर आए रत में और चोरी करके चले गए रातो रातो किसी को पता नहीं चला क्यू की घर पर कोई नहीं था ये बात आप जानते हो चोरी करना गलत बात है ठीक वैसे ही गूगल के नजर में गलत तरीका से रैंकिंग लेन वाले ब्लैक हैट seo में आते है.

ठीक वैसे ही अगर मैं White Hat SEO की बात करू. तो इसमें जो techniques इस्तेमाल करा जाता है उसे Search Engines Guidelines follow करता है. जिससे इसके इस्तेमाल से आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। ठीक वैसे ही  Black Hat SEO के इस्तेमाल से आपके साइट पर बहुत दिकत होता है  और आपके साइट को बन भी कर दिया जायेगा. 

मानना Black Hat SEO techniques को इसके strategies को इसके मदद से आप आपके ब्लॉग की रैंकिंग बहुत हाई कर सकते हो क्यों की ये  Search Engines को follow नहीं करता है. 

ये सिर्फ Search Engines को importance देता है जिसके वजह से ये जल्द रैंकिंग में आ जाता है. न की human audience. Black Hat SEO इसका इस्तेमाल वही लोग करते है जिनकी जल्द ही रैंकिंग चाहिए होता है blog या website पर long-term investment या वो ज्यादा समय तक काम नहीं करना चाहते है वही इस तकनीक का इस्तेमाल करते है. 

Black hat SEO में इस्तेमाल होने वाले कुछ techniques है जैसे की keyword stuffing, hidden text,  link farming और links Etc. इन सबके इस्तेमाल से आपके website Search Engines में de-indexed हो सकता है और आपकी website को ban भी कर दिया जा सकता है.  

White Hat SEO techniques ठीक उसका उल्टा है  जिसे human audience को टारगेट करता है. न की search engine को. इसका इस्तेमाल करके आपको तुरंत ही result तो नही मिल सकता है लेकिन हाँ इसका इस्तेमाल अगर आप बहुत समय तक करोगे जिसे हम लम्बे समय तक भी का सकता है यो इसका result बहुत अच्छा देखने को मिलेगा. 

ऐसे कुछ techniques है जो White Hat SEO मे इस्तेमाल किया जाता है जो इस प्रकार जैसे keyword research, keyword analysis, LSI Keywords, link buildings, rewriting meta tags etc। इसके इस्तेमाल करने से आपको search engine मे किसी प्रकार का की खतरा नही होगा आपके website पर। इसलिए इसका इस्तेमाल आप एक लम्बे समय के कर सकते हो

इन दोनों में सबसे  ज्यादा Effective कौन है –Black Hat vs White Hat SEO

वैसे तो हम ऐसे direct नही बात सकते की Black Hat SEO और White Hat SEO मे कौन सा ज्यादा effective है. लेकिन मै अगर का समय की बात करू तो Black Hat SEO ज्यादा effective है. और वह मै लम्बे समय की बात करू तो White Hat SEO ज्यादा effective है. 

मैने उपर अभी बताया था की White Hat SEO human audience को ज्यादा priority देता है. जबकि search को ज्यादा priority देने वाला Black Hat SEO है. इसलिए इनके effectiveness मे अंतर इस प्रकार है. 

Techniques & Features Used in Black hat SEO In Hindi

वो सारे techniques जो search engine को follow नही करता है वो Blackhat SEO कहलाता है. या यू कहे इसका इस्तेमाल होने मे जो भी technique होती है वो search engine के खिलाफ है. इनका इस्तेमाल करने के मतलब है उनके rules और regulation को न मानना. 

उनके techniques बहुत ही अलग होती है अगर आप future मे पकड़े गए तो आपको इसके penalty भी देनी पड़ सकती है.

अगर आप जल्द से जल्द रैंकिंग चाहते या आपको जल्द success चाहिए तो आपको Black hat SEO की जरूरते पति और इसी के इस्तेमाल से आपको आपका सफलता मिल सकता है. और या वजह है की हम इसका इस्तेमाल लम्बे समय के लाए नही कर सकते है. अब इनके techniques और features के बारे मे मैंने discuss करा है. जिसको read करके आप इनके बारे मे अच्छे से जान पाओगे. 

1. Spamdexing :-

ये ऐसा practice है जिसमे बार बार user unrelated phrases का इस्तेमाल करता है. जिससे उसके पोस्ट जल्द से जल्द rank हो जाए. चाहे उस article मे लाये गए pharase और उसमे क्या लिखा है जिससे viewers को कुछ फायदा न हो. 

2. Keyword Stuffing :-

specific keywords का इस्तेमाल जानबूझकर user अपने article मे बहुत से जगहों पर करता है. जिसका मकसद एक ही होता है कैसे अपना आर्टिकल रैंक किया जाए जल्द से जल्द इसमें viewers को पढ़ना अच्छा नहीं लगता है क्यों की बिना वजह वो अपने कंटेंट में specific keywords को इस्तेमाल करते है. 

3. Invisible Keyword (Invisible Text):-

ऐसे practice जिसमे कुछ ऐसे keywords को white text में लिख कर और background white करके इस तरह कर देते है जिसके वजह से ज्यादा से ज्यादा Google Spiders को अपने तरफ आकर्षित कर सके.

वैसे तो इस text को invisible इसलिए कहते है क्यूंकि ये दिखाई नहीं देता normal viewers को ये सिर्फ search Engine Spiders या Google Spiders को ही दिखाई देता है 

 4. Doorway And Gateway Page :-

Doorway Pages ये उन फेक पेजेज को कहते है. जिनको viewers नहीं देख सकता है. इनको सिर्फ Search Engine Spiders को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. जिससे बहुत आसानी से site की ranking बढाई जा सके और अपना pages को जल्द ही index किया जा सके. 

5.Invisible iFrames :-

ये कुछ ऐसे pages है जिनको सिर्फ viewers ही देख सकता है और जिस कंपनी से अपने होस्टिंग ली है  वो इसे नहीं देख सकते है. 

जब user किसी ऐसी वेबसाइट पर जाता हैं, तो कुछ फाइलें ऐसी होती हैं जो आपके कंप्यूटर पर बिना आपकी जानकारी के automatic डाउनलोड हो रहे होते है.

Link Farming जोड़ने के लिए search engines बहुत कमजोर हुआ करते थे क्योंकि वे मुख्य रूप से इस logic पर काम करते थे कि यदि बड़ी संख्या में अन्य साइटें इससे जुड़ती हैं तो एक Page का अधिक अधिकार होता है। लेकिन अब, link farming अक्सर fails हो जाती है क्योंकि खोज इंजन उपयोगकर्ता के लिए सबसे उपयोगी क्या होगा, लेकिन अब ऐसा नहीं है Search engines अब valuable कंटेंट को रैंक दे रहा है. इसका मतलब ये है की किसी वेबसाइट का link उसके content से मिलता जुलता होना चाहिए। कई साइटों के random links से अधिक मूल्य का है।

जैसे example के लिए बड़े बुजुर्ग कहते है की अगर चोर के साथ रहोगे तो चोर बन जाओगे क्यू की उनका असर पद जाता है.  

virtual world में ठीक वैसे ही बात है. Link Farms या Free for All links (FFA pages) का सिर्फ एक ही मकसद होता है कोई नए blog या Website को बहुत सरे unrelated pages के जोड़ना। इनसे आपके साइट को traffic तो नहीं मिलता लेकिन हाँ ऐसे करने से आपका website जरूर बन हो सकता है।

7. Meta Keywords :-

Meta Keywords ये वो short list है जो की viewers को बताता है की  है की ये आर्टिकल में क्या है ये ये लेख किस टॉपिक पर  लिखी गयी है.

 Meta keywords का इस्तेमाल गलत तरीका में किये जा रहा है अपने वेबसाइट Ranking के लिए. ऐसे कीवर्ड जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे आपके आर्टिकल के दूर दूर तक लेना देना नहीं है ये करने के पीछे सिर्फ एक ही उद्देश्य है अपने page की रैंकिंग बढ़ाना। इसका use इसलिए किया जाता है.

Techniques and Features used in white hat SEO (In Hindi)

आपको ये बात तो समझ आ गया होगा की White hat Seo के मकसद Search Engines को नहीं बल्कि users को टारगेट करना है. और सही जानकारी और आर्टिकल visitors तक पहुंच सके. 

White hat SEO ये सिर्फ SEO के सारी guideline को follow करता है और साथ ensure करता है जो भी contents है वो search engines के द्वारा indexed हुआ है और वो सरे आर्टिकल को users पढ़ सकते है. 

इसका मकसद एक ही होता सही जानकारी अपने Users तक पहुँचाना, link building, cross linking इनके सहायता से. नीचे मैंने कुछ ऐसे इनके techniques और features के discus किया है जिससे आप इसके बारे में अच्छे से जान पाओगे। 

1. Quality Content:-

जैसे अगर अगर मान लो मैं आपसे कहु की पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताने वाला हूँ और आप click करके मेरे article पर आ जाओ और आपको वह पैसे कमाने के आर्टिकल के जगह आपको कुछ और इनफार्मेशन मिले तो आपका कंटेंट गलत है.   

जब भी बात SEO की आती है तो ये अपने सुना ही होगा की “Content is the King”इसका नाम तो आपने सुना होगा और ये बात बिल्कुल सही है अगर आपका SEO और आपका कंटेंट सही होगा तो आपको रैंक करने से कोई नहीं रोक सकता है. 

अगर आपका SEO सही है और कंटेंट सही नहीं नहीं है तो उसे आप searchable बनाया बना सकते हो पर readable नहीं। 

एक ऐसे उदाहरण देता हूँ जिससे आपको समझ आ जायेगा अच्छे से 

अगर आपको कोई अच्छी सी मोबाइल खरीदने है तो आप सबसे पहले गूगल पर जाकर आप कुछ इस प्रकार सर्च करते होंगे  “Best Mobile Phones” इनमे से दो ऐसी website है जो कुछ इस प्रकार है. 

Website 1 : पहले अपने जो वेबसाइट open करा है उसमे एक ही page है. और उसमे एक पेज मे companies के नाम लिखा गया है और लास्ट में उस कंपनी के phone numbers है. 

 Website 2 : अब दूसरे वेबसाइट पर जैसे आये इसपर हमे 20 pages मिला और इसमें market में मिलने वाले सारे फ़ोन के बारे में लिखा है इसके साथ  technical information भी दी जाएगी। कुछ पेज ऐसे है जिसमे एक दूसरे से compare भी किया गया है. 

अब आप बताइये की आप कौन से वेबसाइट देखने ज़्यादा  पसंद करोगे 1 page वाली ये  20 pages वाली जिसमे जिसमे support के साथ साथ बहुत सारे जानकारी दे रही है. ठीक वैसे ही अच्छे content की कदर एक तरह रखा जाता है जितना अच्छा आपका कंटेंट होगा उतना अच्छा आपको रैंकिंग मिलेगा इसलिए तो Content is the king कहा जाता है. 

2. Separate Content और Semantic Markup का इस्तेमाल Presentation के लिए करना :-

Search engines को हमेसा से Structural Content को पसंद करता है. अगर आपके Headlines का इस्तेमाल सही तरीका से किया जाये तो  Search Engines  को भी आर्टिकल को index करने में बहुत आसानी होती है और इसके साथ एक फायदा और है Users को भी पढ़ने में बहुत आसानी होती है. 

ऐसे Articles को Search Engines ज्यादा preference देता है. जो अच्छे से formatted और जिसका कंटेंट अच्छे तरीका से Structured हो. 

3. Titles और Meta Data:-

आपके pages में proper Meta Title और Meta Descriptions का Use सही तरीका से करे. इसको करने से पहले आपको ध्यान देना होगा की आपके आर्टिकल किस बारे में और उसके अनुसार आपको इसका इस्तेमाल सही तरीका करना है. 

आपका आर्टिकल किस टॉपिक पर है ये आप अपने title और meta में representation करे जिससे मैं आर्टिकल किस टॉपिक पर पता चल सके. 

4.Keyword Research और Effective Keywords का इस्तेमाल :-

वैसे तो आप किसी के आर्टिकल देख कर भी पता कर सकते हो की आखिर ये article का कीवर्ड क्या है पर आप आर्टिकल लिखने से पहले आप  keyword research जरूर करे ऐसा करने से आपके आर्टिकल को ज्यादा अच्छा रैंकिंग मिल सकता है. 

सिर्फ single keyword का इस्तेमाल करना Keyword research नहीं होता है. बल्कि multi words के combinations जिसे users सर्च कर रहा हो और जिसमे Competition बहुत कम हो और searches बहुत ज्यादा हो. ऐसे करने से आप अपने वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा traffic आने के लिए आकर्षित कर सकते हो. 

आप कुछ इस तरह से keywords का इस्तेमाल कर सकते हो जिससे कोई लोग आपके आर्टिकल तक पहुंच सके और आपका लेख Search results में दिखाई दे. अपने आर्टिकल का कीवर्ड आप इस जगह पर ले जगह पर जो मैंने नीचे दिया है.  

  • Title
  • Meta Description
  • Meta Keywords
  • Text
  • Alt Tag
  • Title Tag
  • Links
  • Heading Elements

5. Quality Inbound Links और link Building

Quality Backlinks इसको सुनते ही आपके मन में सवाल तो उठा होगा कि आखिर ये क्या है? इसका मतलब ये है की ऐसे Websites से link जो ये बताये की आपका जो Content है वो authentic है इसका Proof आपके Website में आपके Links को दिखायेगा। 

ऐसे करने से आपके content का value बढ़ेगा। इसलिए तो खा जाता है अच्छे backlinks की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. अगर हो सके तो आप ऐसे वेबसाइट से link ले जो आपके niche से हो इससे आपको बहुत फायदा हो सकता है. जैसे आप technology के बारे में अपने ब्लॉग पर बताते हो आप तो आप technology रिलेटेड site से backlink लेना है.  

 इसके साथ साथ आपको quality inbound links की भी जरुरत है जिससे आपके ब्लॉग को Seach Engine में अच्छी रैंकिंग बनेगी। 

Black hat vs White hat SEO के result

Black hat SEO इसका इस्तेमाल करके आप अपना blog जल्द से जल्द रैंक में ला सकते हो. लेकिन अगर आप पकडे गए तो आपको अपने blog का penalty भी पड़ सकती है. ऐसे unethical practices का इस्तेमाल करने के जुर्म में. 

इसलिए तो कहा जाता है अगर आप short term के लिए अपने ब्लॉग चलना चाहते हो तो आप Black hat SEO अच्छा है लेकिन long term  में आपको इससे नुकसान पहुंच सकता है Google के algorithms वैसे  बदलता रहता है और साथ में अपने अपडेट में कुछ ऐसे implement कर देता है. तब तब  Black hat SEO  करने वाले को बहुत नुकसान होता है. 

Panda:-

Panda Update Google ये एक मात्र ऐसे अपडेट था गूगल का जिसमे  High-quality content  को सिर्फ रैंकिंग दिया गया इसमें अचानक low quality content की रैंकिंग देनी कम कर दी.  

Penguin :-

Google’s Penguin update ये अपडेट सिर्फ black hat SEO techniques का इस्तेमाल करने वाले के लिए लाया गया था जिसके मदद से बहुत से लोगो ने link farms बना दिए था. 

ऐसी बहुत से वेबसाइट है जिसे इस update के बाद penalized कर दिया गया. और Webmasters  को bad backlinks हटाने के सलाह दिया गया. 

Negative SEO:-

इसको आप control नहीं कर सकते हो क्यू की कौन से वेबसाइट आपके साइट से जोड़ सकते है. बहुत टाइम मैंने देखा अगर आपके रैंकिंग अच्छी है तो आपके साइट की रैंकिंग डाउन करने के करने के लिए आपके  Competitors link farms को पैसे देकर आपके साइट को Links farms से जोड़ते है जिससे आपके साइट की रैंकिंग अचनक से काम हो जाती है. 

इसलिए आपको अपनी साइट का analysis करनी चाहिए बिच बिच में कही किसी ने आपके Website किसी दूसरे bad backlinks से तो नहीं जुडी। 

 

Conclusion:-

I Hope की आपको ये समझ आ गया होगा की Black Hat SEO vs White Hat SEO क्या है इसके  बारे में मैंने आपको बताया है आपको मुझे आशा है की ये अच्छे से समझ चुके होंगे। Black Hat और White Hat SEO Techniques इसके बारे में आपको अच्छे से समझ आ गया होगा 

मुझे आपसे एक गुजारिस है आप इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और अस पड़ोस क दोस्तों को शेयर करे ताकि इसके बारे में सबको पता चल सके अगर वो भी ब्लॉग्गिंग करते है तो मुझे आपकी सहयोग की जरुरत है जिससे मैं और भी नए नए जानकारी आप तक पंहुचा सकते थे. 

मेरा यही हमेशा try रहता है की अपने readers को अच्छी जानकारी दे सकें अगर आपको किसी तरह की doubt है या कोई सवाल तो आप हमसे पूछ सकते है मई जरूर रिप्लाई देंगे। 

मैं जल्द से जल्द उन सरे Doubts का हल निकालने का कोशिश करूंगा। और आप  मुझे बताये आपको Black Hat SEO और White Hat SEO क्या होता है ये लेख कैसे लगा आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है अगर इस लेख में कुछ चेंज होना चाहिए आपको ऐसे लग रह तो आप हमे बता सकते है. 

4 thoughts on “What is Black Hat SEO And White Hat SEO क्या है? 2023 पूरी जानकारी”

  1. Pingback: What is Black Hat SEO Vs White Hat SEO | dilafr...

  2. Pingback: What is Black Hat SEO And White Hat SEO: Unraveling the Differences – Dil Afroz

  3. Pingback: Black Hat SEO vs. White Hat SEO: Unveiling the Battle for Search Engine Supremacy - Write on Wall "Global Community of writers"

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top